मुंगेली

धान खरीदी केंद्र पानी से भीगे धान से भरे बोरिया का जिम्मेदार कौन………

धान खरीदी केंद्र पानी से भीगे धान से भरे बोरिया का जिम्मेदार कौन………


मुंगेली जिले में धान खरीदी के लिए 97 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हे जिसमे मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा धान खरीदी में रख रखाव से लेकर खरीदी में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसी लिए हर जिले में अधिकारी से लेकर कलेक्टर आदेश मिल चुका था
जिसमें हर उपार्जन केंद्र में प्रबन्धक को 70000 रू धान को बारिश और नमी से बचाने,के लिए उनके खाते में दिया गया उसके बावजूद मुख्य मंत्री बघेल जी की इतनी बड़ी योजना में पानी फिर गया रही बात बारिश की तो मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे थी उसके बाद भी लापरवाही बरती गई जिसके कारण लगभग हर केंद्र में हजारों बोरिया पानी में भीग गई लापरवाही की बात की जाय तो हमारी मीडिया टीम को देखने ये मिला कि धान रखने के लिए जो चबूतरे बनाए हे वो खाली पड़े हे और धान की बोरिया जमीन में बिना त्रिपाल के रखा गया हे रही बात उपार्जन केंद्र की तो यहां हर रोज नेता से लेकर कलेक्टर तक किसानों की धान खरीदी से लेकर रख रखाव में किसी प्रकार की लापवाही न हो नजर बनाए थे उसके बाद भी हजारों बोरिया बारिश की पानी में भीगने से बचाई नहीं जा सकी

वर्जन – जिला कलेक्टर अजीत बसंत जिन जिन उपार्जन केन्द्र में लापरवाही बरती गई हे उन्हें नोटिस दिया जा रहा हे
बाकी जगह सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं

Related Articles

Back to top button