Uncategorized

*कोरोना काल मे जब अपनो ने साथ छोड़ा, तब किसान नेता के सेवा कार्य सराहनीय:- सांसद बघेल*

*(कोरोना काल मे सेवा कार्यो के लिए सांसद ने किसान नेता योगेश तिवारी  को किया सम्मानित)*

 

बेमेतरा:- संस्कृति और साहित्य की नगरी बेमेतरा में एक शाम राम के नाम पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना वारियर्स किसान नेता योगेश तिवारी को सम्मानित किया गया। प्रस्तुति में अमन अक्षर समेत अन्य कवियों ने प्रभु श्री राम की महिमा पर रचनाएं सुनाकर पूरे नगर को पावन कर दिया। कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा विजय शर्मा कवर्धा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, किसान नेता योगश तिवारी, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कोरोना काल मे किए गए सेवा कार्यो के लिए किसान नेता योगेश तिवारी का सम्मान किया। सांसद ने किसान नेता के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय मे जब कोरोना मरीजो का परिवार के सदस्यों ने साथ छोड़ दिया, उस वक्त कोरोना वारियर्स और समाजसेवी संगठनों ने आगे बढ़कर लोगो की मदद की। उनमें से एक किसान नेता योगेश भी लोगो की सेवा करते रहे। जिसमे संक्रमितों को निशुल्क ऑक्सीजन, आक्सी मीटर, मास्क, सेनेटाइजर समेत अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराना। उल्लेखनीय है कि किसान नेता द्वारा कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान युवाओं की पांच टीम गठित कर बेमेतरा विधानसभा के हर गांव को सेनेटाइज किया गया। इसके अलावा गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। कार्यक्रम में रूपेश पाण्डेय, संकर्षण मिश्रा, पियूष शर्मा, आकाश गुप्ता, भाई रजत, वैभव गौरहा, तुषार साहू, निखिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button