संविधानिक ढांचे को मजबूत बनाने और देश को प्रगति के उच्च सोपान पर पहुंचाने में कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण – प्रदीप चौबे

दुर्ग- आज सुबह 11 बजे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम राजीव भवन(कांग्रेस भवन) दुर्ग में आयोजित किया गया। *कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित इस समारोह में “कांग्रेस पार्टी की उत्पत्ति उद्देश्य एवं राजनीति एक जनसेवा के रूप में” परिचर्चा गोष्ठी की गई।सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू,पूर्व महापौर आरएन वर्मा, पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सदस्य रामकली यादव सहित कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
इस दौरान पूरा राजीव भवन, महात्मा गांधी अमर रहे, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, इंदिरा गांधी अमर रहे,राजीव गांधी अमर रहे, के नारों से गूंज उठा कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने कहां की वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है,आज पूरा देश फिर से कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहा है। विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध कर रखा था और आज भी हम सब उसे बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों जाति धर्म संप्रदाय के लोगों को साथ में लेकर कार्य किया।
सर्वधर्म समभाव धर्मनिरपेक्षता और भाईचारा के साथ सभी को एक साथ लेकर कांग्रेस पार्टी ने ही पूरे देश को एक मंच पर लाकर खड़ा किया था संविधानिक ढांचे को मजबूत बनाने और देश को प्रगति के उच्च सोपान पर पहुंचाने में कांग्रेस पार्टी की ही भूमिका रही है, परंतु वर्तमान में दिल्ली में सरकार में बैठे भाजपा के नेता जिस प्रकार देश की अर्थव्यवस्था और संवैधानिक व्यवस्था को खत्म कर और सार्वजनिक संपत्ति को नीलाम करने का काम कर रहे हैं,वह बहुत ही दुख की बात है।
पूर्व महापौर आरएन वर्मा ने भी कांग्रेस पार्टी के इतिहास के बारे में और वर्तमान में लगातार कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे रचनात्मक और जनहितकारी कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से जन-जन की पार्टी रही है। यह किसी वर्ग विशेष या धर्म विशेष की पार्टी कभी नहीं रही।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में युवाओं को अधिक से अधिक महत्व देने की और भी जरूरत है जिससे युवा वर्ग वास्तव में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों और भावी योजनाओं को समझ सके, और देश हित में समाज हित में कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर एक मजबूत भारत की परिकल्पना को साकार कर सकें, बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवा पीढ़ी को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल महामंत्री परमजीत सिंह भुई, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव ने भी कांग्रेस पार्टी के देश विदेश में भूमिका एवं योगदान पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता देवेश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन एल्डरमैन रत्ना नारमदेव ने किया।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दानबाई तामस्कर,हेमंत तिवारी,नीलू ठाकुर,सुमित वोरा,भगवती ठाकुर, जगमोहन ढीमर,अशोक मेहरा,विमल यादव,बृजमोहन तिवारी,छाया चौधरी, बिंदु सिंह,निकिता मिलिंद,सकुन ढीमर,निन्द्रा जाल,एनी पीटर, रानी,सोनू साहू,संजय कोहले, संदीप बक्शी विकास यादव शिवाकांत तिवारी मोहित बालदे श्रद्धा सोनी विशाल महानंद अलख नवरंग,निरुपमा सिंह , प्रीति साहू कमलेश कुमार नागरची,अली असगर,दिलीप ठाकुर, ज्ञानू बागड़ी पासी कली नवाब एजाज चौहान अब्दुल वहीद चौहान छोटे लाल यादव राकेश सिन्हा निशांत गोडबोले सुमित शर्मा मनीष यादव डॉ केशव सिन्हा राकेश साहू ललित ढीमर शमीम अहमद इंद्रपाल सिंह भाटिया चिराग शर्मा सुमित सोनकर सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।