Uncategorized

*जिले मे अब तक 3 लाख 85 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी*

*(घोटवानी के समिति प्रबंधक निलंबित)*

 

बेमेतरा:- बेमेतरा जिले में अब तक 3 लाख 85 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन कर लिया गया है, जिसमें से 95 हजार मी.टन धान का उठाव किये जाने के पश्चात् 2 लाख 90 हजार मी.टन धान उपार्जन केन्द्रों में शेष है जिसमें अब तक 88 हजार किसानों ने (61 प्रतिशत) अपने 65 प्रतिशत रकबे का धान बिक्री किया है। जिले में असामायिक वर्षा से उपार्जित धान को सुरक्षित रखने हेतु सभी को पूर्व से सूचित किया गया था, जिसमें सभी ने धान सुरक्षित रखने का प्रयास किया था उसके बावजूद कल धान खरीदी किया गया। 17 हजार मी.टन धान में से 2125 मी.टन धान की मात्रा आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। जिले के सभी नोडल अधिकारियों धान सुरक्षा देखने हिदायत दी गई थी, जिसमें अधिकांश उपार्जन केन्द्रों में धान का सुरक्षित रख-रखाव किया गया है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज बुधवार को धान उपार्जन केन्द्र घोटवानी का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां सेवा सहकारी समिति मर्यादित घोटवानी के समिति प्रबंधक श्री जिवराखन साहू द्वारा धान के रख-रखाव में घोर लापरवाही कर धान को बिना तिरपाल एवं कैप कव्हर के खुला रखा गया, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा को किसी अन्य सक्षक को प्रभार देकर खरीदी एवं सुरक्षा को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्षा की स्थिति को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों के धान को स्टेक लगवाकर कैप कव्हर/तिरपाल से ढंकवाकर रखने एवं धान खरीदी को स्थिति अनुसार स्थगित रखने कहा गया। जिले में अधिकांश उपार्जन केन्द्रों में 65 से 70 प्रतिशत किसानों ने अपना धान बेच लिया है। अतः शेष बचे दिनों में बाकी किसानों की खरीदी सुव्यवस्थिति तरीके से किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button