छत्तीसगढ़

प्रदेश में भारी बारिश; रायगड़ा रूट की पटरियां बहीं, कई ट्रेन रद्द

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- बंगाल की खाड़ी में शक्तिशाली अवदाब के ओड़िशा तट पार कर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की वजह से बुधवार को रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग में सुबह से रात तक मूसलाधार बारिश हुई है। राजधानी के अाउटर में कुछ घंटे में 6 इंच पानी बरस गया। शहरी इलाके में ही लगभग 9 सेमी बारिश हुई है। हालांकि सरगुजा और दुर्ग संभाग में पानी काफी कम बरसा है। मौसम विशेषज्ञों ने मैदानी इलाके वाले तीनों संभागों में गुरुवार को कुछ जगह भारी वर्षा की चेतावनी जारी कर दी है।

लालपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात बुधवार की दोपहर दोपहर को यह ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तट को पार कर गया। अभी यह उत्तर तटीय ओडिसा व पश्चिम बंगाल के ऊपर है और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर रायपुर संभाग के ऊपर है, इसलिए रायपुर और बिलासपुर संभाग के अलावा लगे हुए बस्तर के हिस्से में भी जोरदार बारिश हुई। दुर्ग और सरगुजा संभागों में कम पानी बरसा है। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक प्रभाव रायपुर संभाग व उसके आसपास है।

बुधवार देर रात व गुरुवार सुबह तक तेज बारिश होने के पूरे आसार है। सिस्टम तेज गति से मूव कर रहा और गुरुवार को इसका केंद्र दुर्ग संभाग पर हो सकता है। इसलिए दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

प्रदेश में 10 फीसदी कम :मानसून सीजन में अभी भी पानी सामान्य से कम गिरा है। छत्तीसगढ़ में 7 अगस्त तक 596 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि सामान्य बारिश अब तक 660.8 मिमी होनी चाहिए। यह औसत से 10 प्रतिशत कम है।

रायपुर में 44 फीसदी कम :मानसून सीजन में अभी पानी सामान्य औसत से काफी पीछे है। रायपुर में 7 अगस्त तक 331.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि औसत बारिश अब तक 596.4 मिमी होना चाहिए। यह औसत से 44 प्रतिशत कम है।

कहां कितनी बारिश

  • माना 15.2
  • रायपुर 8.1
  • कोंटा 14
  • उसूर व भैरमगढ़ 13
  • छिंदगढ़ व बीजापुर 12
  • कटे कल्याण, कोरबा 11
  • सुकमा 10
  • दरभा 8
  • जगदलपुर, दंतेवाड़ा 7
  • बिलासपुर 4
  • बस्तर, मरवाही 4
  • नोट-बारिश सेमी में

मानसून द्रोणिका सक्रिय :मानसून द्रोणिका इस वक्त छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। माध्य समुद्र तल से यह 2.1 किमी उनपर है। अनुपगढ़, नरनौल, इटावा, सतना, अंबिकापुर व चौ बासा होते हुए गहरे अवदाब के केंद्र तक इसका विस्तार है।

सिकासार जलाशय पहली बार 90 फीसदी भरा, गांवों में अलर्ट :गरियाबंद/देवभोग। भारी बािरश के बाद सिकासार जलाशय में भी जलभराव बढ़ गया है। विभाग के इंजीनियर यूएस ध्रुव ने बताया कि शाम तक 90 प्रतिशत भराव हो चुका है। सुरक्षा के दृष्टि से बांध का एक गेट खोलकर 15 हजार तक क्यूसेक पानी पैरी नदी में छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आवक लगातार बढ़ रही है, जिससे उच्च अधिकारियों ने 18 हजार क्यूसेक तक पानी छोड़ने की अनुमति ले ली गई है। नदी किनारे बसे गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button