बिलासपुर

ठिठुरन भरी ठंड से राहत देने रतनपुर के महामाया मंदिर ट्रस्ट ने बांटे स्वेटर कन्टोप

रतनपुर -धर्मनगरी रतनपुर के मां महामाया देवी ट्रस्ट से संबंधित लोगो ने महामाया मंदिर प्रांगण मे सफाई कर्मियो ,भिखारियो व समिति के सेवादार महिला व पुरूषो को करीब दो सौ की संख्या मे स्वेटर व कन्टोप का वितरण कर बडाके की ठंड मे राहत देने का सराहनीय काम किया है जिसकी प्रशँसा पूरे नगरवासी कर रहे है बिगडे मौसम के हालात मे भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वालो की स्थिति बढते ठंड मे चिंताजनक रहती है ऐसे भिक्षुओ को स्वेटर व कन्टोप मिलने से ठंड से कुछ हद तक बचा जा सकता है महामाया ट्रस्ट के सदस्यो ने बताया की महामाया ट्रस्ट के द्वारा कुल छः सौ स्वेटर व कन्टोप मंगाए गए है

जिनमे से करीब दौ सौ का वितरण हुआ है बाकी का वितरण जल्द ही जरूरतमंद लोगो के घर तक पहुंचकर किया जाएगा महामाया ट्रस्ट सदैव जन सेवा भाव का कार्य समय समय पर करता रहता है, वही इस मौके पर मुख्य रूप से महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं प्रबंधक सुनील सोंथोलिया सहित अन्य ट्रस्टी एवं नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button