छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत चेन्द्रादादर में बच्चों कि सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी के तहत ओपन हाउस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ग्राम पंचायत चेन्द्रादादर में बच्चों कि सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी के तहत ओपन हाउस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कवर्धा, 29 दिसंबर 2021। मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग और चाईल्ड लाइन इंडिया फॉउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित चाईल्ड लाइन परियोजना 1098 कबीरधाम के द्वारा कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं श्री दौलत राम कश्यप अध्यक्ष एवं निदेशक आस्था समिति के निर्देशानुसार 25 दिसंबर 2021 को सुदुर वनांचल नक्सल प्रभावित संवेदनशील विशेश संरक्षित जनजाति बैगा बाहुल्य क्षेत्र विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम पंचायत चेन्द्रादादर थाना तरेंगाव जंगल में बच्चों कि सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी के तहत ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री बहादुर सिंह सरपंच ग्राम पंचायत चेन्द्रादादर, सोनालाल बैगा सदस्य बैगा विकास प्राधिकरण, शिवबति यादव कार्यकर्ता आंगनबाड़ी, बति नेताम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सुकरती बाई मितानिन, चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहादुर सिंह सरपंच ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए निः शुल्क 1098 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया कि कोई भी बाल विवाह नही करेगा सभी को कानून का पालन करना है। कार्यक्रम में उपस्थित चंद्रकांत केंद्र समन्वयक ने कहा कि चाईल्ड लाइन राष्ट्रीय इमरजेंसी निः शुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, देखभाल एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित है। कोई भी बच्चा या वयस्क निः शुल्क 1098 पर फोन करके मदद प्राप्त कर सकता है।अनाथ, गुमशुदा, लावारिस, घुमंतू, बेघर, बेसहारा , बीमार, भीख मांगने वाले, कबाड़ी बीनने वाले, बाल श्रमिक एवं आश्रय के जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायता मांग सकते हैं। उन्होंने किशोर न्याय (बालकों का देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 , लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। ओपन हाउस कार्यक्रम में विशेष संरक्षित जनजाति बैगा किशोरी बालिकाओं को माहवारी (मासिक धर्म) के मिथक, भ्रम, अफवाह एवं स्वच्छता के सम्बंध में जागरूक किया गया। ग्राम पंचायत के 61 किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामलाल पटेल, दीपक यादव टीम मेम्बर चाईल्ड लाइन, ग्रामवासी एवं बच्चों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button