छत्तीसगढ़बेमेतरा

CG BEMETARA:बीजा एवं देवरबीजा सेवा सहकारी समिति में लापरवाही से हज़ारो कट्टा धान बारिश में भीगा….मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी धान खरीदी केन्द्रों में इस तरह की लापरवाही केन्दों के लचर रवैया को प्रदर्शन करता है…बीजा समिति में धान का तौल होने के बाद.सिलाई भी नही किया गया

संजू जैन:7000885784

बेमेतरा(देवरबीजा):जिले में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था की पोल खुलने लगी है. कई धान खरीदी केन्द्रों में बरसात से बचने किसी तरह का कोई व्यवस्था नहीं किया गया था. खुला में धान रखने के कारण धान पूरी तरह से भीग चुके हैं. जिसमे कारण धान उठाव का कार्य प्रभावित होगा और किसानों को धान बेचने के लिए कुछ समय का इंतज़ार करना पड़ सकता है


ऐसा ही साजा ब्लाक के बीजा एवं बेरला ब्लाक देवरबीजा में समितियों की लापरवाही से हजारों कट्टा धान पानी में भीगा बता दे की मंगलवार रात  को हुई बारिश में ज़िले के बीजा एवं देवरबीजा समितियो के धान खरीदी केंद्रों में स्थित हज़ारो कट्टा धान भीग गए है।

जिसमे समिति प्रबन्धन की लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण किसानों की धान की बर्बादी होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि दोनों समितियों के खरीदी केंद्रों में बारिश एवं मौसम से बचाने सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त एवं इंतजाम नही किया गया था। जिसमे खुले में बगैर प्लास्टिक सीट कवर के रखे जाने के कारण बरसात के झमाझम जोरदार बारिश के प्रभाव में आ जाने से अब बड़ी मात्रा में दोनों सोसायटियों के धान खराब होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि बारिश एवं मौसम से बचाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा प्लास्टिक कवर सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था करने की सख्त दिशानिर्देश समिति प्रबन्धन को दी गयी है।

जिसके बावजूद ज़िला के सेवा सहकारी समिति बीजा(साजा) एवं सेवा सहकारी समिति देवरबीजा (बेरला) के प्रबंधकों की लापरवाही एवं निष्क्रियता का खमियाजा किसानों के साथ शासन-प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है बीजा में समिति में लापरवाही इतना.ज्यादा देखने को मिला की  जो धान कट्टा तौल हो चुका था उसका सिलाई भी नही किया गया और जानकारी मिला है की इस बार बीजा खरीदी केंद्र में खराब धान को भी लाया जा रहा है

ज्ञात हो कि तकनीक विकसीत होने तथा मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी धान खरीदी केन्द्रों में इस तरह की लापरवाही केन्दों के लचर रवैया को प्रदर्शन करता है

 

=====वर्शन====

“यह बहुत ही गम्भीर लापरवाही है इस सम्बंध में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी को अवगत कराऊंगा

*०बंशीलाल पटेल०*

*(जिलाध्यक्ष-कांग्रेस कमेटी बेमेतरा)*

=====

“इस सम्बंध में आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है, जांच कराकरसंबंधित समिति प्रबंधक के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।”

*०राजेश जायसवाल०*

*(ज़िला खाद्य अधिकारी-बेमेतरा)*

====

समस्त समितियों के प्रबंधकों को पहले भी धान के रखरखाव के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया था और ऐसा है तो मैं जानकारी ले रहा हूं

विलास भोसकर संदीपन

कलेक्टर बेमेतरा

Related Articles

Back to top button