Uncategorized

*मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद समिति प्रबंधकों की लापरवाही, खरीदी केंद्रों में हज़ारो कट्टा धान बारिश में भीगा*

*बेमेतरा:-* विगत कल मंगलवार को हुई जोरदार बारिश में ज़िले के अधिकांश समितियो के धान खरीदी केंद्रों में स्थित हज़ारो कट्टा धान भीग गए है। जिसमे समिति प्रबन्धन की लापरवाही एवं निष्क्रियता के कारण किसानों की धान की बर्बादी होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि दोनों समितियों के खरीदी केंद्रों में बारिश एवं मौसम से बचाने सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त एवं इंतजाम नही किया गया था। जिसमे खुले में बगैर प्लास्टिक सीट कवर के रखे जाने के कारण बरसात के झमाझम जोरदार बारिश के प्रभाव में आ जाने से अब बड़ी मात्रा में दोनों सोसायटियों के धान खराब होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि बारिश एवं मौसम से बचाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा प्लास्टिक कवर सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्था करने की सख्त दिशानिर्देश समिति प्रबन्धन को दी गयी है। जिसके बावजूद ज़िला के अधिकांश सेवा सहकारी समिति प्रबंधकों की लापरवाही एवं निष्क्रियता का खमियाजा किसानों के साथ शासन-प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button