Uncategorized
आयशर ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, ड्राइवर को आई चोट, जिला अस्पताल में इलाज जारी
धमतरी। कोतवाली थाना इलाके में आज सुबह एक आयशर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में आयशर चालक को चोट आई है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यातायात पुलिस के प्रभारी के.देव राजू ने बताया कि आज सुबह 4 बजे बठेना अस्पताल के पास रायपुर की ओर से ट्रक और आयशर आ रहे थे। तेज रफ्तार आयशर चालक शक्ति बले ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में आयशर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे क्रेन की मदद से ट्रैफिक पुलिस ने सड़क किनारे लगाया। वहीं, आयशर के ड्राइवर शक्ति बले को चोटें आईं हैं उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।