धर्म

राष्ट्रीय सम्मेलन मे हर हर गीता घर घर गीता – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन

छत्तीसग़ढ – रायपुर – ऑल इंडिया ब्राम्हण फ्रंट के राष्ट्र स्तरीय वार्षिक सम्मेलन रायपुर के पुजारी पार्क मानस भवन मे सम्पन्न हुआ जिसमे पूरे भारत के अलग अलग राज्यों से प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यो के मुख्य पदाधिकारी शामिल हुवे। वही कार्यक्रम में हिन्दू शक्ति सेवा संगठन को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया था जिसमें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी व उनकी टीम शामिल हुई। संगठन द्वारा चलाया जा रहा हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत संगठन के उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूरे भारत से आए हुवे प्रतिनिधियों द्वारा अभियान कि भुरी भुरी प्रशंसा की , संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया की हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत व इस नेक व पुनीत कार्य के लिए संगठन को विशेष आमंत्रित किया था इस पूरी सभा मे सैकड़ों की संख्या में विप्रजन समाज हित के लिए एकत्रित हुए जिसमे संगठन द्वारा हर हर गीता घर घर गीता के तहत श्रीमद्भागवत गीता प्रदान किया गया ।
वहीं हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के प्रदेश संयोजक योगेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की बहुत बड़ी संस्था *हिन्दू शक्ति सेवा संगठन* जो विगत तीन वर्षों से लगातार अपने सनातन संस्कति के लिए धर्म रक्षा के लिए व हिन्दू हित की रक्षा के लिए कार्य करते आ रहा है और साथ ही ,समाज कल्याण, जीव कल्याण, समाज को बेरोजगारी, भुखमरी, अपराध,नशा मुक्ति को खत्म करने की दिशा में कार्य करते हुए इस कोरोना काल मे अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी विभिन्न सेवाएं दिया । जैसे आमलोगों के लिए दवाइयां ,सेनेटाइजर , मास्क मुहैया करना , गली मोहल्ले में, पुलिस इस्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नगर चौराहों में अपनी सेवाएं दे रही पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियों को सेनेटाइज करना, जीव जंतुओं की भोजन, चारे की व्यवस्था कराना, जरूरत मंदो को सुखा राशन देना ऐसे बहुत सारे कार्य किया गया । मानवता के इस कार्य की अनूठी पहल में जरूरत मंदो को रक्तदान करने और कराने की प्रेरणा देते हुए एक बहुत ही अनूठी पहल कि है ।
*अपराध सरकार नही संस्कार रोकते है* इस महाअभियान को संस्था के संस्थापक श्री तामेश तिवारी ने अपने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश्वर मानिकपुरी और उनकी पूरी टीम के साथ मिलकर *हर हर गीता घर घर गीता* का संकल्प लेकर आगे बढ़े और आज सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नही अन्य राज्यों में भी इस मुहिम में अनेको लोगों का साथ मिल रहा है । ऐसी संस्था का आज हमारे इस ऑल इंडिया ब्राम्हण फ्रंट के राष्ट्र स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है । योगेश तिवारी जी ने संगठन के सभी सदस्यों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेसित किया । और इस महाअभियान को एक दिन पूरे भारत वर्ष में व्याप्त करने की बात कही।
वहीं दुर्ग जिला अध्यक्ष संबोध पाण्डेय ने बताया कि बताया की हर हर गीता घर घर गीता अभियान में सैकड़ों की संख्या में लोग जुड़ रहे है ।
वहीं भिलाई जिला अध्यक्ष मृगेश प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन संगठन द्वारा हर हर गीता घर घर गीता अभियान के तहत श्रीमद्भागवत गीता का वितरण किया जाता है।
मातृ शक्ति जिला अध्यक्ष डाली साहू ने बताया कि अभियान में समाज के प्रबुद्ध व बुधजिवी लोग भी शामिल होकर तन मन धन से संगठन के साथ जुड़ कर संगठन के कार्यों में सहयोग कर रहे ।

Related Articles

Back to top button