सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- प्रदेश में अगले 24 घंटों में कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें राजधानी रायुपर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों मे एक या दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिन इलाकों के लिए उनमें बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर और कवर्धा में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें बस्तर संभाग के जिलों, राजनांदगांव, दुर्ग और बालोद में एक दो स्थान पर भारी बारिश हो सकती है.
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117