मनियारी नदी पर बने पुल मे कल से मरम्मत होने के कारण 29 दिसम्बर से 10 जनवरी तक बिलासपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहेगा आवागमन मोड़े बाईपास बरेला बाईपास से होगा Bilaspur-Jabalpur National Highway will remain closed from December 29 to January 10 due to repairs in the bridge over Maniyari river, traffic will be through Mode Bypass Barela Bypass.
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर
मनियारी नदी पर बने पुल मे कल से मरम्मत होने के कारण 29 दिसम्बर से 10 जनवरी तक बिलासपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहेगा आवागमन मोड़े बाईपास बरेला बाईपास से होगा
तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मनियारी नदी पर बने पुल की स्थिति ठीक न होने के लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता ने पत्र लिखकर जानकारी दी है कि
मनियारी नदी पर बने पुल मे 29 दिसंबर से सुधार कार्य होने के कारण बिलासपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहेगा आवागमन के लिए बिलासपुर से आने वाली वाहनों को मोड़े बाईपास से होकर जाना पड़ेगा जो बरेला के पास निकलेगा और मुंगेली से आने वाले वाहनों को बरेला बाईपास से मोड़े मार्ग तक आना होगा जहां उन्हें बिलासपुर के लिए जाने के लिए मिलेगा इस राष्ट्रीय राजमार्ग के 13 दिनों तक बंद होने से मुंगेली लोरमी पंडारिया कवर्धा रायपुर जबलपुर मंडला पथरिया तक जाने वाले वाहनों को बाईपास से होकर गुजरना पड़ेगा बाईपास ने वाहनों को डाइवर्ट करने के लिए मुंगेली और बिलासपुर जिले की पुलिस बल तैनात रहेगा वही पैदल आने-जाने वालों के लिए मनिहारी नदी पर बने एनीकट का उपयोग कल से तभी दिया जाएगा जब एनीकट के दरवाजे खोल दिए जाएंगे और डेम का पानी कम हो जाएगा