*पेंशनर समाज की बैठक देवकर में हुई सम्पन्न*
*देवकर:-*पेंशनर समाज देवकर साजा तहसील अपना शक्ति सम्मान समारोह भगवान श्री राम के मंदिर में पूजा के पश्चात सैकड़ों पेंशनरों की उपस्थिति में धूमधाम से श्री गणेश किया गया।
मुख्य अतिथि प्रांताध्यक्ष रायपुर पेंशनर समाज एवम् अध्यक्षता जिलाध्यक्ष के. पी. तिवारी बेमेतरा ने किया,देवकर पेंशनर समाज के अध्यक्ष लवकुश अग्रवाल ने रायपुर, बेमेतरा, धमधा,बेरला,साजा, खम्हरीया से आए हुए समस्त अध्यक्ष सहित सभी पेंशनरों को शाल एवम् श्रीफल से सम्मानित किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि और अध्यक्ष ने बुजुर्ग पेंशनरों जिसमे कमला कांत श्रीवास्तव, मंथिर इंदौरिया,इस्लाम मोह.कुशैरी,रोमन साहू,ललित अग्रवाल एवम् उर्मिला यादव सम्मानित किया गया।
बेरला के श्री पी. आर.सिन्हा ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि जो पेंशनर माननीय होते हैं उनकी समस्याओं को दूर नहीं किया जाना दुर्भाग्य की बात है।
अतिथियों ने पेंशनरों की समस्याओं को बताया।
प्रांताध्यक्ष चेतन, के. पी.तिवारी श्यामबिहारी अग्रवाल, पी. पी. मिश्रा, होरीलाल तिवारी आदि ने पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने हेतु शासन से अनुरोध किया।
श्रीराम मंदिर प्रांगण स्थल की व्यवस्था एवम् सुंदरता को देख कर सब बहुत प्रभावित हुए,
कार्यक्रम के संचालक एवम् अध्यक्ष लवकुश अग्रवाल ने देवकर के इतिहास को संछिप्त में बताया
पेंशनर सदस्य ताराचंद अग्रवाल, ने सम्पूर्ण व्यवस्था का भार वहन किया।
बेरला के अध्यक्ष भागवत ठाकुर, खम्हरीया अध्यक्ष लेखु राम वर्मा, गोरेसिंह,शेष न, डामनलाल सिन्हा सभी लोगो ने कार्यक्रम आयोजित किया।