मनखे- मनखे एक समान, बाबा जी के संदेश को जन जन तक पहुंचना है- नीलू चंद्रवंशी Mankhe – Mankhe same, Baba ji’s message has to reach the masses – Neelu Chandravanshi
मनखे- मनखे एक समान, बाबा जी के संदेश को जन जन तक पहुंचना है- नीलू चंद्रवंशी
कवर्धा- जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ग्राम जैतपुरी में गुरु घासीदास जयंती में सम्मिलित हुए। ग्रामवासियों एवं समाज प्रमुखों ने उनका भव्य स्वागत किया एवं मंचस्त कर पुष्पाहार पहनाकर उनको सम्मानित किया। ततपश्चात उन्होंने ग्रामवासियों सहित जिलेवासियों को गुरू घासीदास की जयंती पर शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष नीलू ने
कहा कि-बाबा गुरू घासीदास ने सम्पूर्ण मानव जाति को ’’मनखे-मनखे एक समान’’ का संदेश दिया अर्थात सभी मनुष्य एक समान है। उन्हांेने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि बाबा गुरू घासीदास छत्तीसगढ़ की पावन धरा से है, एवं उनका जीवन-दर्शन एवं विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी हैं। उन्होंने समाज को सदैव मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना की। डाॅ. महंत ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणादायी है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के साथ जिला सचिव गोपाल चंद्रवंशी, जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव, युवा कांग्रेस से भूणेश्वर पटेल, सूर्या चंद्रवंशी, ग्राम के सतनामी समाज प्रमुख नंद कुमार गेंद्रे हुलास गेंद्रे, दानी राम गेंद्रे, मोहर गेंद्रे, कुंजराम गेंद्रे, केजू कुर्रे सहित समाज एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।