*मनियारी में अखंड नवधा रामायण सम्मेलन का 31वां वार्षिकोत्सव 1 जनवरी से आयोजित*

बेमेतरा/बेरला:- विकासखण्ड बेरला के ग्राम मनियारी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण सम्मेलन 01 जनवरी 2022 से 04 जनवरी 2022 तक नव वर्ष की परिप्रेक्ष में आयोजित किया गया है। इस आयोजन पर जय महावीर मानस मंडलीय मनियारी के समिति का प्रमुख योगदान है साथ ही समस्त ग्रामवासी मनियारी का सहयोग रहेगा। इस अवसर पर समस्त मंडली को आमंत्रण कर इस भव्य आयोजन का सौंदर्य से सोभायमन कर भगवान श्री रामचरित मानस का बखान करते हुए राम नाम का पाठ सुनाएंगे। इस दौरान जय महावीर मानस मंडलीय समिति द्वारा श्री रामचरित मानस पाठ करने वाले समितियों का सहसम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही मड़ई एवं नाच का आयोजन 5 जनवरी 2022 बुधवार को रखा गया है। वही श्री रामचरित मानस मंडलीय के मंच व्यवस्थापक गणेश देवांगन, उदेयराम साहू, संचालक प्यारे लाल निषाद, उपसंचालक गितेश्वर साहू, पवन निषाद, भोजनालय व्यवस्थापक अंकलहा देवांगन, अघनु निषाद, सुकालू निषाद, दुखित यादव, रामप्रसाद निषाद, तुलसी साहू, राधेश्याम साहू, जय महावीर मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासी मनियारी के प्रमुख सहयोग रहेगा।