छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
भिलाई के आदि साहू ने गोवा के रंग महोत्सव में जमाया रंग

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के इलैक्ट्रिकल अनुभाग में प्रबंधक के पद पर कार्यरत् आर के साहू एवं गृहिणी श्रीमती पूजा साहू के सुपुत्र आदि कुमार साहू ने गोवा के मझगाँव शहर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बहुभाषीय नाटक, डांस व म्यूजिक प्रतियोगिता में मॉर्डन डांस प्रस्तुत कर निर्णायकों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आदि कुमार साहू को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर उन्होंने इस्पात नगरी का मान बढ़ाया है। वर्तमान में आदि डीपीएस, भिलाई में कक्षा-चैथी में अध्ययनरत् है।