Uncategorized

*SCC सगुनी द्वारा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न*

रायपुर , विप्र , सगुनी (खैरखूंट) , बता दे की SCC क्रिकेट कार्यक्रम के फाइनल मैच, व समापन, इनाम वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सम्माननीय प्रमोद कुमार शर्मा जी कार्यक्रम में उपस्थित हुए और क्रिकेट में जीते

प्रथम स्थान सिमगा 10000 ग्रामपंचायत सागुनी द्वारा,

दूसरा इनाम 7000 धरसीवां गुणवंत हनुमंता द्वारा,

और तीसरा 5000 सगुनी को रतनचंद निषाद जनपद सदस्य द्वारा ,

चतुर्थ 3000 कुंरा को रजत कश्यप उपसरपंच द्वारा ,टीम को पुरस्कार वितरण कर ग्राम सगुनी में scc सगुनी द्वारा आयाजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक प्रमोद शर्मा से चार प्रमुख मांगे रखी

जिसमे प्रमुख रूप से क्रिकेट स्टेडियम की मांग की गई, जिसे विधायक महोदय द्वारा कहा गया कि अगर आने वाले वर्ष में कोरोना नहीं आया तो स्टेडियम बनाएंगे ,

विधायक प्रतिनिधि एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग प्रभारी द्वारा,

पहला कोल्हान नाला में डैम की व्यवस्था सिंचाई के लिए ,।

दूसरा प्रथमिक स्वस्थ्य केन्द्र खैरखूट में एम.बी.बी.एस. डाक्टर की व्यवस्था व जिम और गार्डन की व्यवस्था करने के लिए,।

व नवयुवक विकास समिति द्वारा

तीसरा सगुनी में गार्डन व जिम समान की व्यवस्था की मांग की गाई जिसे विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने सहमति जताई और तत्काल प्रभाव से काम कराने की बात कही कार्यक्रम में उपस्थित माननीय विधायक प्रमोद कुमार शर्मा जी, जनपद सदस्य रतन चंद निषाद, प्रभारी छत्तीसगढ़ योग आयोग व विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष कुमार, दाऊ सुरेंद्र कश्यप, उपसरपंच रजत कश्यप, देवेंद्र वर्मा पूर्व जनपद, इंदरमण वर्मा, नवयुवक विकास समिति के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, संजय वर्मा (गुरुजी) रोजगार सहायक धनेश्वर वर्मा, रमेश यादव, प्रदीप यादव, नरेश साहू,

Related Articles

Back to top button