छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सडक़ों, और बाजारों में खुला घूमने वाले मवेशी जल्द पकडेा जाऐंगे, आयुक्त ने गौठान सहित अन्य निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

आयुक्त ने गौठान सहित अन्य निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सडक़ और बाजारों में खुला घुमने वाले मवेशियों को पकडऩे जल्द अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने मवेशी मालिकों से अपील कर कहा है कि वे अपने मवेशियों को बांध कर रखें। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने निगम अधिकारियों के साथ रविशंकर स्टेडियम स्थित मानस भवन में साफ-सफाई और पानी, लाईट की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलगांव में गौठान निर्माण, एसएलआरएम सेंटर निर्माण कार्यो के साथ शताब्दि गार्डन का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पुलगांव में गौठान का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही उसका लोकार्पण किया जावेगा। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निगम अधिकारियों के साथ गौठान में किये जा रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन किया गया। उन्होंने गौठान में गाय, मवेशियों के लिए पानी, और चारा की पर्याप्त व्यवस्था रखने निर्देश दिये। उन्होंने कहा मवेशी के गोबर और मूत्र की साफ-सफाई के लिए चबूतरा, व पाथवे एैसा बनाये कि एक ओर ढलान रहे ताकि मूत्र स्वत: बह जाए और गोबर आदि की सफाई के लिए व्यक्ति रखा जावे। गौठान क्षेत्र में पेड़ों के बीच चार चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है ।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा दुर्ग शहर के मुख्य सडक़ों पर गायों का झुण्ड दिखाई देता है हर समय गंभीर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। बाजार क्षेत्र और शहर के आम नागरिकों द्वारा मवेशियों को बाजार व सडक़ों से हटाने की सूचना शिकायत लगातार की जा रही है अत: जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर जल्द से जल्द मवेशियों को पकडऩा प्रारंभ करें। मवेशी मालिकों से अपील व अनुरोध है कि वे अपने मवेशियों को घरों में बांध कर रखें। अन्यथा की जाने वाली कार्यवाही के वे स्वयं जिम्मेदार होगें।

कलेक्टर सत्कार शाखा दुर्ग से मिली सूचना अनुसार  7 अगस्त को  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग शहर प्रवास प्रस्तावित हैं इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा मानस भवन में तैयारी की जा रही हैं। आयुक्त श्री बर्मन ने मानस भवन पहुॅचकर वहॉ की साफ-सफाई, पानी और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा को दिवारों पर लगेे दाग को मिटाने व पुताई आदि कर साफ-सफाई करने कहा। साथ ही आस-पास की घांस की सफाई करने निर्देश दिये। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा बाजार क्षेत्र से निकलने वाले कचरे का सेग्रीकेशन कर सूखा और गीला कचरा अलग-अलग कर कचरों का निष्पादन करने जिला अस्पताल के पीछे मरच्युरी के बाजू एसएलआरएम सेंटर का निर्माण किया जा रहा है जिसका आयुक्त श्री बर्मन द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने यहॉ पर कितने वार्डों से कचरा आने और उसका किस प्रकार निष्पादन किया जावेगा की जानकारी ली। सेंटर में पानी, बिजली और टायलेट आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट के सामने निर्मित शताब्दि गार्डन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने गार्डन को व्यवस्थित करने अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, उपअभियंता गिरीश दीवान एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button