_हम करोड़ों में हैं फिर भी खून की कमी है क्योंकि देना कोई नही सभी लेना ही चाहते हैं__We are in crores, yet there is a shortage of blood because no one wants to give but everyone wants to take it.
रक्तदान दान, जीवन दान
जन सेवा, प्रभु सेवा
– घनश्याम श्रीवास
अध्यक्ष/संस्थापक
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
बिलासपुर
25/12/2021
_हम करोड़ों में हैं फिर भी खून की कमी है क्योंकि देना कोई नही सभी लेना ही चाहते हैं_
_मैं जानता हूं मेरे रक्तदान करने से ये दुनिया नही बदल सकती है,हाँ लेकिन किसी एक कि दुनिया जरूर बदल सकती है_
*_एक नयी सोच नई उमंग के साथ अपने जन्मदिन या अपने शादी साल गिरह या अपने माता पिता या अपना बच्चो के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आइये रक्तदान करे हर 3 महीने में नही तो क्या हुआ वर्ष में 3 बार रक्तदान जरूर करे_|*
_इस नेक कार्य मे मात्र msg देखकर ही नही, हमारा हौसला बढ़ाकर ही हमारा सहयोग करे कभी अपनो को जरूरत होती है जब लगता है क्या होता है रक्तदान_
_किसी का सिंदूर,_
_किसी की राखी.._
_किसी की जान है…_
*_घनश्याम श्रीवास_*
*_अध्यक्ष_*
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़….|*
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583