द्वितीय राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य को दो कांस्य पदक

भिलाई। छतीसगढ़ एमेच्योर योग खेल संघ के महासचिव अजीत पंडा ने बताया कि राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2021 अहमदाबाद गुजरात में गत17 से 19 दिसंबर को आयोजित किया गया । यह प्रतियोगिता ( एनवाईएसएफ) राष्ट्रीय योगासन खेल फेडरेशन मान्यता प्राप्त खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात ने किया । जिसमें 26 राज्यों के 250 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व में पहली बार योगासन स्कोरिंग सिस्टम (वाईएसएस) को लॉन्च किया गया ।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य से छत्तीसगढ़ एमेच्योर योग संघ के बैनर तले 18 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें 20 से 28 वर्ष आयु वर्ग में लयात्मक योग प्रतियोगिता में प्रतीक साहू और उदित साहू ने कांस्य पदक प्राप्त किया । इनकी इस शानदार उपलब्धि मैं बधाई देने वालों में छत्तीसगढ़ एमेच्योर योगासन खेल संघ के संरक्षक विजय बघेल (सांसद ) , अध्यक्ष सुब्रत साहू (आईएएस), प्रशांत ठाकुर (आईपीएस) ,सुरेश अग्रवाल, अरुण पंडा ,एस•वीजू ,अनिल प्रजापति, श्रद्धा जैन, प्रीति समद्दार, रितु रेखी, नीरा सिंह, मनोरमा पांडे, सीएल सोनवानी आदि ने दी है।