छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्टी नेताओं के एकजुटता, बूथ मैनेजमेंट और राज्स सरकार के तीन साल के सफल कार्यकाल के कारण मिली कांग्रेस को बड़ी जीत-मुकेश चन्द्राकर

भिलाई। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर और रिसाली और भिलाई निगम के चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हमारे संवाददाता से कहा कि बूथ मैनेजमेंट और पार्टी नेताओं की एकजुटता और कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल और सीएम भूपेश बघेल के चेहरा ने इस निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत दिलवाई है। उन्हंोने कहा कि मेरे अध्यक्ष बनने के बाद 3 माह में 37 से अधिक सीटे भिलाई निगम चुनाव में बड़ी जीत हमने हासिल की है। ग्राउण्ड लेबल से लेकर हमने बूथ लेबल तक हमने मजबूत किया और बूथ लेबल से ही हमने सही प्रत्याशियों का चयन किया जिसके कारण हमें जीत हासिल करने में सफलता मिली है। इस चुनाव मेें युवा चेहरा आये हैं, चूंकि यहां के विधायक देवेन्द्र यादव भी युवा है। मेयर और सभापति के लिए मुख्यमंत्री, विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद किया जायेगा। एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस से जो बागी होकर चुनाव लडे और जीते है वह सब भी कांग्रेस के विचारधारा के लोग है और सब अपने लोग है। आज भिलाई निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बहुमत में जीत कर पार्षद बने है।

Related Articles

Back to top button