छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राधिका नगर में पैसे और पसीने लड़ाई में पसीने की बड़ी जीत-आदित्य सिंह शपथ लेते ही भिड़ुंगा जनता से किये वादे के मिशन में

भिलाई। राधिका नगर वार्ड 7 के कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सिंह 1812 वोटो से जीत हासिल की है। मेरे वार्ड में पैसे और पसीने की लड़ाई थी। भाजपा प्रत्याशी रमेश श्रीवास्तव को उन्होंने बेहद ही पैसे वाला प्रत्याशी बताया और कहा कि पैसे से लोगों का जमीर नही खरीद सकते। जनता ने मुझे बहुत अधिक वोटो से जिताया है इसलिए मैं उनका बहुत ही शुक्रगुजार हूं और उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। पहले इस वार्ड में पार्षद को खोजना पड़ता था लेकिन अब उन्हें खोजना नही पडेगा मंै सीधे जनता के बीच पहुंचूंगा। शुरू से ही मैं लोगों की मदद के लिए आगे आता रहा हूं। जो वादा जनता से किया हूं उसे पूरा करूंगा और शपथ लेते ही अपने मिशन में लग जाऊंगा

Related Articles

Back to top button