त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी बिलासपुर में 65 पदों के लिए होगा चुनावत्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी बिलासपुर में 65 पदों के लिए होगा चुनाव Program continues for three-tier Panchayat by-election Election will be held for 65 posts in Bilaspur
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी
बिलासपुर में 65 पदों के लिए होगा चुनाव
बिलासपुर
24 दिसम्बर 2021
छत्तीसगढ़ राज्य आयोग द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच तथा पंचों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। बिलासपुर जिले में 2 जनपद सदस्य, 8 सरपंच और 55 पंच इस तरह कुल 65 रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 28 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2022 दोपहर 3 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच करने की तिथि 4 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे के पश्चात् किया जाएगा।
प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
यदि मतदान आवश्यक हो तो 20 जनवरी 2022 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक, इसी दिन मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी।यदि आवश्यक हो तो तहसील या खण्ड मुख्यालय में 21 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे से मतगणना होगी।
सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा खंड मुख्यालय में पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के मामले में 22 जनवरी को प्रातः 9 बजे से और जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य के परिणामों की घोषणा 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों के ऐसे क्षेत्रों में जहां निर्वाचन होना है, निर्वाचन की घोषणा की तारीख से परिणाम की घोषणा तक आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583