छत्तीसगढ़

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर- -राष्ट्रीय सेवा योजना- -राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय शिविरशासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर- -राष्ट्रीय सेवा योजना- -राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय शिविर Government Basic Training Institute Bilaspur- -National service Scheme- Seven-day camp of National Service Scheme Unit

-शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर-
-राष्ट्रीय सेवा योजना-
-राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय शिविर-

बिलासपुर
24/12/2021
ग्राम पंचायत भाड़म, विकासखंड तखतपुर में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भाड़म में संपन्न हुआ ।

 


प्रथम दिवस से सातवे दिवस तक स्वयं सेवकों ने आदर्श दिनचर्या का पालन करते हुए प्रातः छ: बजे से रात्रि दस बजे तक के समय विभाजन का पालन किया ।

प्रतिदिन प्रातः कालीन योग, पी टी, कबड्डी, बैडमिंटन का खेल गांव के बच्चों सहित खेला।
श्रम कार्य में प्राइमरी,मिडिल, हाई स्कूल , शीतला माता मंदिर, बजरंग चौक , पूरे गांव की सड़को नालियों की सफाई की।
पुराने ग्राम पंचायत भवन की झाड़ ,कांटो की कटाई कचरों का निष्पादन किया।

रैली में बेटी बचाओ_ बेटी पढ़ाओ ,
स्वच्छता जागरूकता, कोवीड टीकाकरण, महिला सशक्तिकरण, पोषण आहार एवम वृक्षारोपण पर की।
बौद्धिक कार्यक्रम में अनेक विषयों पर श्री बी पी कौशिक, डॉक्टर रवि सोनी , श्री मुनेंद्र शर्मा, श्री संतोष यादव , श्री श्रवण सिंगौर, डॉक्टर अशोक गुप्ता, डॉक्टर अजय पटेल,मनीष पूरी गोस्वामी, श्रीमती नेहा दीक्षित, श्रीमती ज्योति पाठक, श्रीमती आभा अनिता टोप्पो ,
स्वयं सेवकों में रूपेश, पूर्णिमा, रामकृष्ण, दल नायक युगेश मधुकर, विमल, सरोज कुमार, मनीष, सुधा, प्राची, श्वेता, सिमरन, सृजन, राहुल, श्रेजल, अमन, गणेश, प्रमेंद्र, हेम कुमार, दिन्नु यादव, नवीन, यशवंत, हिमांशु, मुस्कान, पल्लवी, मुस्कान मैत्री, सत्यवती, त्रिवेणी, सुजाता, गायत्री, लता, सुजाता, जयंती, आकांक्षा, स्वाति, तरुणा, शारदा, चंद्रकांता, सरस्वती, सोनीनिशाद, हेमलता, सोनाली ने विचार रखे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया साथ ही ग्राम के पूर्वी, छाया, नंदनी, राजेश्वरी, सीता, गीता, सिमरन ने भी प्रस्तुति दी।
समापन के अवसर पर रंगोली , पेंटिंग प्रतियोगिता , सांस्कृतिक , बौद्धिक में सहभागी बच्चो को सम्मान पत्र प्रदान प्राचार्य श्री अहर्लिश पॉल जी के द्वारा प्रदान किया गया।
ग्राम के उपस्थित समस्त वरिष्ठ नागरिक , युवा , स्थानीय प्राचार्य, जनपद सदस्य तथा
सरपंच श्री सीताराम सिंगौर ने अपने ग्राम को गोद ग्राम लेने तथा अगले वर्ष पुनः शिविर लगाने का न्योता तथा निवेदन किया।

समापन बेला में कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया ।जय_हिंद।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button