छत्तीसगढ़

युवा महोत्सव : संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सूरज प्रथम, राज्य स्तर के लिए हुआ चयनयुवा महोत्सव : संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सूरज प्रथम, राज्य स्तर के लिए हुआ चयन Youth Festival: Suraj first in divisional level competition, Selected for state level

युवा महोत्सव : संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सूरज प्रथम,
राज्य स्तर के लिए हुआ चयन 

 

कान्हा जायसवाल
मुंगेली संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में सूरज ने मारी बाजी खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक गड़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय युवा महोत्सव के उपरांत संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन बहतरई इंडोर स्टेडियम बिलासपुर में संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग के मार्गदर्शन में किया गया।इस कार्यक्रम में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा प्रस्तुत विषय कोविड-19, भविष्य की तैयारी हेतु अवसर विषय पर बिलासपुर संभाग के सभी जिलों से आए प्रतिभागियों ने निर्धारित 5 मिनट समय में अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें मुंगेली जिले के सूरज शर्मा ने अपनी प्रतिभाशाली वक्तव्य की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया वह राज्य स्तर के लिए चयनित हुए। उपस्थित निर्णयको व जनसमूह ने सूरज के भाषण की सराहना करते हुए प्रशंसा की। बताते चलें कि सूरज शर्मा इससे पूर्व भी कई कार्यक्रमों में संसद नई दिल्ली कार्यक्रम, विश्वविद्यालय, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होकर जिले व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। विभाग की सहायक संचालक ने भी उनके कार्यों व उपलब्धि की सराहना की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री मुंगेली, सांसद बिलासपुर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, सीईओ जिला पंचायत व जनपद पंचायत, अतिरिक्त कलेक्टर आर के तंबोली, डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत, डीईओ मुंगेली, अशोक सोनी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.चंद्रशेखर सिंह, राजेंद्र क्षत्रिय, अशोक गुप्ता सहित वरिष्ठ सामाजिक व प्रशासनिक अधिकारियों, शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रदान दी ।

Related Articles

Back to top button