शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक संगठन ने विस अध्यक्ष को सौपा आठ सूत्रीय मांगो का पत्र
जांजगीर- शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन, जिला जांजगीर चांपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महन्त को अपनी समस्याओं से संबंधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा के बिंदु इस प्रकार हैं आवंटन के अभाव में अगस्त 2021 से अर्थात 6 महीने से हायर सेकेंडरी स्कूलों में वेतन भुगतान नहीं हुआ है सातवें वेतनमान के दो किस्तों का भुगतान आज पर्यंत नहीं हुआ है सेवानिवृत्त 2000 सन दो हजार अट्ठारह सन के पश्चात सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ग्रेज्युटी उपादान का भुगतान आवंटन के अभाव में नहीं हुआ है हाई सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आवंटन के अभाव में आज तक अवकाश नकदीकरण का भुगतान नहीं हुआ है 2 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन नहीं हुआ है शिक्षक अनुदान संवर्ग का पद नाम परिवर्तन नहीं हुआ है शिक्षक अनुदान संवर्ग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को समतुल्य वेतनमान का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है नाम परिवर्तन नहीं हुआ। नई भर्ती पर रोक लगी है जिसके कारण विद्यालयों में पद रिक्त होने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है उपरोक्त वित्तीय कठिनाइयों के कारण सेवारत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जैसे बच्चे की पढ़ाई लिखाई दोबारा बच्चों का विवाह स्वयं तथा अपने परिजनों के इलाज जैसे समस्याओं से ग्रसित होना पड़ रहा है प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक एस.के.दुबे अध्यक्ष बसंत तंबोली सचिव सुयश अजय मसीह कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र तिवारी और सहसचिव रवि शंकर यादव हेमन्त राठौर ,ओपी शर्मा शामिल थे