रांकावत समाज चौरई पट्टी में रांकाजी बांकाजी जयंती महोत्सव Rankaji Bankaji Jayanti Festival in Rankawat Samaj Chaurai Patti
रांकावत समाज चौरई पट्टी में रांकाजी बांकाजी जयंती महोत्सव
रांकावत ब्राह्मण समाज संस्था चौराई पट्टी भाद्राजून ढाणी (पंजीकृत सस्था न. COOP/2021/जालोर /201016 ) समाज द्वारा संत शिरोमणि रांकाजी बांकाजी की जयंती समाज के भवन भाद्राजून ढाणी में मनाई जाएगी ।चौराई पट्टी अध्यक्ष भरत कुमार राजमणि ने बताया कि और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रांकावत समाज द्वारा भवन में 3 जनवरी 2022 को रात्रि बालाजी महाराज के जागरण व भजन संध्या और 4 जनवरी 2022 को सुबह संत शिरोमणि रांकाजी बांकाजी महाराज की महाआरती करके जयंती हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाई जाएगी ओर समाज विकास संबंधी चर्चा करके कई प्रस्ताव पास किए जाएंगे इस जयंती महोत्सव कार्यक्रम में रांकावत समाज के सभी सदस्य भाग लेंगे और इस रांकाजी बांका जी जयंती के आयोजनकर्ता समस्त रांकावत समाज चौराई पट्टी है यह सम्पूर्ण जानकारी संस्था अध्यक्ष भरत कुमार राजमणी के द्वारा दी गई और बताया कि आप सभी इस न्यूज़ को ही आमंत्रण पत्रिका समझकर आप सभी पधारे चौराई पट्टी भाद्राजून ढाणी।