*मनखे मनखे एक सामान का सन्देश देने वाले सतनाम पंथ के गुरु घासीदास की जयंती पर बेरला पहुँचे किसान नेता योगेश तिवारी*
*(मानव जाति के उत्थान में संत गुरु घासीदास का जीवन अनुकरणीय: किसान नेता योगेश तिवारी)*
बेमेतरा:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरला में बाबा गुरू घासीदास जंयती समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने गुरु की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का मनखे-मनखे एक समान का संदेश हम सबका आदर्श है। गुरू घासीदास ने एक ऐसे समाज की कल्पना की, जहां सभी लोग बराबरी का दर्जा मिले, ऊंच नीच का भाव ना हो। गुरु ने हमेशा सत्य आचरण की बात कही। मानव जाति के उत्थान में संत बाबा गुरु घासीदास का जीवन अनुकरणीय है। हम सभी को उनके बताए मनखे-मनखे एक समान के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है। सत्य के रास्ते में चलकर मानवता के हित में काम करना चाहिए। परम पुज्य बाबा जी 266 साल पहले छतीसगढ के गिरौदपुरी घाम में जन्म लिये और हम सब सौभाग्यशाली हैं। जहां ऐसे संत महात्मा जन्म लिये ऐसे महान छत्तीसगढ़ में हम लोग भी जन्म लिये ईस कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में सतनामी समाज अध्यक्ष-कनक राम देशलहरे,
पूर्व न.प.अध्यक्ष -मनमोहन गेन्द्रे, विशाल देशलहरे
न.प.अध्यक्ष श्री राशाबिहारी कुर्रे,
न.प.उपाध्यक्ष-भारत भूषण साहू
पार्षद-राजेश दुबे, सुनील जैन, सिवझड़ी सिन्हा, अर्जुन देवांगन, मानक चतुर्वेदी, दाऊलाल कुर्रे, रीना बघेल,
पूर्व पार्षद अजय भारती,
एल्डरमैन सविता हिरवानी,
अन्य-योगेश बंजारे, सरश गायकवाड़, धरमु, संतोष गेन्द्रे दाऊलाल देशलहरे
आदि उपस्थित थे।