ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर की बुथ बैठक आज रतनपुर के वार्ड 07 सांधीपारा में सम्पन्न
रतनपुर – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार एवं जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी जी के निर्देशन में एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई उक्त बैठक में इसका उद्देश्य बताया गया, प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नई स्तर से बुथ कमेटी के गठन का आव्हान किया यह प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के मार्गदर्शन में गठित हो रही है जिसका उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजना को लोगो को तक पहुचाने एवं प्रत्येक कार्यकर्ता को सीधे सरकार से जोड़ने हेतु यह प्रक्रिया शुरू की गईं है जिसमे 10 महिला, 10 पुरूष एवं 10 युवाओं की टीम रहेगी जो एक बुथ बनेगी साथ ही लोगो की जनसमस्याओं को लेकर इस कमेटी को कही भी भटकना नही होगा, वे सीधे ब्लॉक अध्यक्ष को समस्याओं की बताएगी जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में यह समस्याएं सीधे संबंधित अधिकारी, मंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जावेगी जिससे तुरंत लोगो को हर एक समस्या दूर हो सकेगी । इस बुथ की देख रेख हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ से भी पदाधिकारीयो की नियुक्ति की गई है, जो प्रदेश कार्यालय से बुथ के प्रत्येक अध्यक्ष एवं गठित सदस्यों से संपर्क कर पल पल की खबरे लेती रहेगी जिसकी रिपोर्ट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी को सौपी जाएगी जिसके अनुसार आने वाले समय में प्रत्येक बडे निर्णय लिए जाएंगे, इसी को पूर्ण करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या एवं उनकी ब्लॉक की टीम लगातार बुथ स्तर में कार्य करने हेतु सक्रिय है जहाँ प्रत्येक आश्रित बूथों को मजबूत करने हेतु कार्यरत है । उक्त बुथ गठन में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,महामंत्री कमल सोनी,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुमारी बाई यादव,प्रवक्ता राजा रावत,मिडिया प्रभारी रवि रावत,भोलाराम गोंड, प्यारे लाल पटेल,योगेश वैष्णव,भुजबल सिंह मरकाम, मनबोध मानिकपुरी,शिवप्रसाद धनुहार,दिनेश यादव, करन धनुहार, अनिता कश्यप,यमुना कश्यप, लक्चमीन यादव, मुन्नी गोंड, जानकी यादव,उर्मिला,लक्चमीन मानिकपुरी, टेटकी मानिकपुरी, चंद्रिका बाई,कुंजमती वैष्णव, देवमती केंवट, कौशिल्या बाई वैष्णव, फूलबाई मानिकपुरी,त्रिवेणी बाई वैष्णव,सोनी बाई यादव,अनन्त कुंवर गोंड, शर्मिला बाई, अवधमती राजवाड़े,राजमती यादव,शिवकुमारी पटेल,गंगा बाई यादव सहित अन्य वार्डवासी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।