दुर्ग भिलाई
त्रिकोणी संघर्ष में भाजपा की शैलजा राजू जीती,छोटेलाल की भी जीत तय
वार्ड 33 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती शैलजा राजू कांग्रेस प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदी दुर्गा प्रसाद साहू को पराजित कर चुनाव जीत गई है। यहां भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय धर्मिन देवांगन में त्रिकोणी संघर्ष था। जिसमें शैलजा राजू जीतने में सफल हो गई। वहीं वार्ड 34 से भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल चौधरी भी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस से काफी मतों से बढत बनाये हुए है और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।