दुर्ग भिलाई
वशिष्ठ नारायण ने छत्तीसगढ में बनाया रिकार्ड

भिलाई / नगर निगम में हमेशा रहे दबंग और चर्चित रहे पार्षद एवं इस चुनाव में भी निर्दलीय प्रत्याशी रहे वशिष्ट नारायण मिश्रा ने छत्तीसगढ में अपना एक अलग रिकार्ड बनाया है। विशष्ठ नारायण मिश्रा एक ऐसे पार्षद है जो सन 2000 से नगर निगम बनने के बाद पहली बार से ही अब तक हुए सभी चुनाव में लगातार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जीतने वाले पहले पार्षद है। वहीं पहले हो रहे महापौर के चुनाव में भी वशिष्ठ एक ऐसे निर्दलीय प्रत्याशी रहे है जिनको 50 हजार वोट मिले थे। अब तक किसी भी निर्दलीय को 50 हजार वोट नही मिले है। ज्ञातव्य हो कि वशिष्ठ नाराण मिश्रा पार्षद चुनाव सन 2000 में सेक्टर 1 के वार्ड उत्तर से और 2005 में सेक्टर 3 और 2010,2015 और अभी 20021 के इस चुनाव में सेक्टर 1 के दक्षिण वार्ड से चुनाव जीते है।