Uncategorized

*देवकर हाईस्कूल के आनंद मेला में दिखा बच्चों का हुनर, अतिथियों ने लिया बच्चो द्वारा बनाये गए विभिन्न व्यंजनों का आनन्द*

*देवकर:-* नगर स्थित नरसिंह प्रसाद अग्रवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकर में विगत कल शुक्रवार को प्रतिवर्ष की भांति आंनद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों के बीच संस्था के बच्चे अपनी हुनर का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्टॉल में दिखाई दिये। जिसका कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने जमकर आनंद उठाया। इस मौके पर संस्था द्वारा आयोजित बच्चो के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में नगर पंचायत देवकर की अध्यक्षा- जान्त्री/बिहारी साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता- ओमप्रकाश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथियों में विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम व एल्डरमैन- रौशन अग्रवाल सहित सतीश धीवर सरोज साहू, सामलिया साहू, सतकुमार सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष- राधेश्याम ढीमर, पूर्व सांसद प्रतिनिधि- दिनेश साहू, राधाबाई ढीमर, रिजवाना परवीन, शकीला बी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष-विकास राजपूत अतिथिगण के रूप उपस्थित रहे।वही नगर पंचायत देवकर के सीएमओ कोमल ठाकुर, हाईस्कूल बालक के प्रभारी प्राचार्य- आरके श्रीवास, कन्या शाला प्रचार्य- आरके करभाल, एमके साहू, केदार साहू, कुर्रे सर, तामस्कर बारले, उपेन्द्र वर्मा, कश्यप सर, गोपिका मैडम, श्रीवास्तव मैडम, साहू मैडम व अन्य संस्था के शासकीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोमल ठाकुर एवं संस्था के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष- ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि- बिहारी साहू से शाला के व्यवस्था के लिए कुछ मांगे भी रखी गयी जिसे नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने स्वीकार कर मन्त्री रविन्द्र चौबे जी को अवगत कराकर पूरा कराने का आश्वासन दिया।ततपशचात स्कूल प्रांगण में विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बालक हाईस्कूल व पूर्व माध्यमिक के अलावा कन्या हाईस्कूल, पूर्व माध्यमिक के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित रहे।

 

Related Articles

Back to top button