छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
गृहमंत्री साहू को वीरा सिंह सहित कई लोगों ने दी जन्मदिन की बधाई

भिलाई। छग शासन के लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर वीरा सिंह व उनके पुत्र इंन्द्रजीत सिंह(छोटू भैय्या) सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन जिन्में प्रमुख रूप से के.के.झा, महेश जायसवाल, के.एस.बेदी, संजय वोझा, अनिल सिंह, अमित जैन, युवा कान्टेक्टर ओबेराय, विरेन्द्र सतपथी, आईपी मिश्रा (शिक्षाविद्व), जया मिश्रा, एडिशनल एसपी रोहित झा, एडिशनल एसपी ग्रामीण लखन पटले, सीएसपी भिलाई नगर अजीत नगर, सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर, टीआई उत्तम वर्मा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने मंत्री श्री साहू को उनके जन्मदिन पर बधाईयां दी।