शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजनाशासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना Government Basic Training Institute Bilaspur National service Scheme
शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना
बिलासपुर
23-12-2021
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन की शुरुवात प्रातः पीटी खेल से हुई पश्चात स्वयंसेवकों ने शीतला माता मंदिर से हाई स्कूल तक तीन घंटे सफाई दल नायक युगेश मधुकर के नेतृत्व में किए।
सफाई में सड़को चौराहों तथा नालियों की सफाई की ,
ब्लू ब्रिग्रेट के स्वयं सेवक के रूप में लोगो को सफाई के प्रति जागरूक भी किया ।
युगेश ने लोगो से अपील की कि आप स्वच्छता को अपनाकर अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते है।
कोरोना जैसे महामारी से लड़ सकते है। दोपहर बौद्धिक सत्र में आज के अभ्यागत डॉक्टर रवि सोनी जनपद सदस्य ,
वरिष्ठ नागरिक श्री संतोष यादव,
युवा साथी मुकेश गिरी गोस्वामी, प्रभारी प्राचार्य श्री बी पी कौशिक ,
कार्यक्रम अधिकारी दिलीप शर्मा, वेलेंटियर्स ,
हाई स्कूल के छात्र छात्रा उपस्थित रहे। यादव जी ने उद्बोधन में रामायण के प्रसंगों के साथ युवा सोच तथा देश समाज के विकास की बाते रखी ।
डॉक्टर सोनी ने कहा हमारी सोच से ही आचरण बनता है सकारात्मक रहेंगे तो सृजन होगा नकारात्मक होगा तो विनाश।
हमे युवा शक्ति को सही दिशा देना है। श्री गोस्वामी ने बताया कि वे सी प्रमाणपत्र धारी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक है ।
मैने अपने आप में बहुत परिवर्तन पाया है। बी टी आई के स्वयं सेवकों में नवीन ने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य, मोटो,लोगो का अर्थ तथा लक्ष्य को बताया।
विमल ने मोर बचपन , रूपेश, तरुणा, राहुल,दिन्नू यादव, रामकृष्ण, प्राची ने अपने अच्छे विचार प्रस्तुत किए।
हाई स्कूल की छाया यादव ,पूर्वी प्रजापति , राजेश्वरी, करन ने विचार प्रस्तुत किए।
आज का प्रमुख आकर्षण पेंटिंग एवम रंगोली प्रतियोगिता रही।
पेंटिंग में प्रथम गीतांजलि मेरसा,
द्वितीय स्थान मीरा सिंगौर,
तृतीय स्थान मौसमी सिंगौर रही।
रंगोली में प्रथम छाया बर्मन,
द्वितीय छाया यादव,
तृतीय पूर्वी प्रजापति रहीं।
आभार रूपेश काठलेजी ने की ।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583