परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया Param Pujya Baba Guru Ghasidas Jayanti celebrated with gaiety

परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कुंडा
विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम पंचायत कुम्हि में परम् पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 265 वी जन्म जयंति बड़े ही हर्ष एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट जी उपस्थित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोपाल साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामकृष्ण साहू जिला पंचायत सदस्य एवं उपाध्यक्ष जिला साहू संघ कबीरधाम, श्री तुलस कश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, श्री सेवा राम कुर्रे जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंडरिया, श्रीमती उत्तरा गोकुल साहू सभापति जनपद पंचायत पंडरिया,श्री परमेश्वर चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष भरतीय जनता पार्टी पांडातराई मोहगांव उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत कुम्हि के ग्रामवासी उपरोक्त अतिथियों को अपने बीच पाकर अत्यंत हर्षित हुए एवम भारी उत्साह के साथ आत्मीयता से स्वागत सत्कार किये ।
बाबा जी के जयंति के अवसर पर उपस्थित अतिथियों के कर कमलों द्वारा ग्राम पंचायत कुम्हि में 15 वें वित्त आयोग योजना के तहत नव निर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण किया गया। उपरोक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार भट्ट पूर्व जिला पंचायत कबीरधाम एवम जिला पंचायत सदस्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने समाज में व्याप्त छुआ-छूत, ऊंच -नीच के भेदभाव को समाप्त कर समरसता स्थापित किये, उन्होंने सादगी में चलकर सदाचरण को अपनाते हुए सदा जीवन जीने का संदेश दिया। श्री भट्ट जी ने कहा कि हम सब को भी बाबा जी उपदेशों को आत्मसात कर सादगी पूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहिए ताकि हमारा समाज, हमारा ग्राम, हमारा प्रदेश सदाचरण के मार्ग में चलकर उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो उन्होंने शिक्षा को जोर देते हुए समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री गोपाल साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने बाबा जी के संदेश मनखे मनखे एक समान को परिभाषित कर बाबा जी के उपदेशों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य एवं जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष श्री रामकृष्ण साहू जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी सतनामी समाज का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण समाज के गुरू थे बाबा जी सत्य एवं सादगी के राह पर चलकर सम्पूर्ण समाज में समरसता कायम किये व बिखरे हुए समाज को संगठित कर सत्य की राह पर चलने का मार्ग बताया। श्री साहू जी ने कहा कि सतनामी समाज बाबा जी के बताये हुए राह पर चलकर विकास की दिशा में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो बाबा जी से मेरी यही कामना है। उपरोक्त जयंति समारोह में सर्व श्री चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत कुम्हि, घनश्याम जांगड़े अध्यक्ष सतनाम सेवा समिति, पूर्व सरपंच सिया राम साहू, केसव टंडन,गोपाल सोनवानी, राजेन्द्र चंद्रवंशी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सुख चंद टंडन, बलराम बंजारा, दिलीप टंडन, सुखनंदन भास्कर, उत्तम टंडन, लक्ष्मी टंडन, शुसील रात्रे, अघनु कोसले, लाला राम, तिलक कुर्रे, इतवारी बर्मन, जगदीश डहरिया, फूल सिंह बारले, अजय भास्कर, जय कुर्रे, गेन्द लाल सोनवानी, कांशीराम बारले सहित भारी संख्या मे क्षेत्रीय ग्रामीण जन एवं समाज के प्रतिष्ठित नागरिक गण उपस्थित थे ।