*ठिठुरती ठंड से लोग हलाकान जनपद सदस्य ने बाँटे कंबल *
*कवर्धा* -सीत लहर के कारण आ रही ठंडी हवाओं ने मौसम का पारा बदल दिया है लोग ठंड के कारण घर से निकलना बंद कर दिये हैँ, वंही गरीब तबके के लोंगो के लिये ये ठंड मुसीबत लेकर आई है,ऐसे कई परिवार है जिनके पास ओढने के लिये चादर तक नहीं लोग आर्थिक रूप से इतना कमजोर हैँ की पैरा का सहारा लेकर अपनी रात काट रहे हैँ, पैरा को बिछाकर ठंड से बचने के लिये बिस्तर के रूप में उपयोग कर रहे हैँ, इस बिच एक तस्वीर सुखद नजर आई जंहा हमने एक जन प्रतिनिधि को अपने छेत्र में कम्बल बांटते देखा है, हम बात कर रहे हैँ जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति एवं जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु का आज उनके द्वारा अपने छेत्र के कई गाँवो में कंबल एवं छोटे बच्चों को जैकेट वितरण किया गया आज अश्वनी यदु एवं उनके साथीगण आस पास के गांव में ठंड से बचाव हेतु गरीबों को कंबल एवं जैकेट वितरण किये आपको बता दें अश्वनी यदु एक जनपद सदस्य हैँ जिनके द्वारा एम्बुलेंस की सेवा दी जाती है उनके छेत्र में एम्बुलेंस के द्वारा लोंगो को इमरजेंसी में हॉस्पिटल तक पहुंचाने की सुविधा दी जाती है इस विषय पर अश्वनी यदु से चर्चा करने पर बताया की दामापुर छेत्र मे कई ऐसे परिवार है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करते हैँ उनका ले दे के दो वक़्त की रोजी रोटी चल पाती है ऐसे परिवार का ठंड से बुरा हाल है आज हमने उनको अपने तरफ से छोटा सा सहयोग करने की कोशिश किया ताकि ठंड से किसी की तबियत ना बिगड़े ना ही किसी को कोई परेशानी हो