जूनियर रेडक्रास सोसायटी-दशरंगपुर ने टीकाकरण हेतु चलाया अभियान Junior Red Cross Society-Dasrangpur launched a campaign for vaccination

जूनियर रेडक्रास सोसायटी-दशरंगपुर ने टीकाकरण हेतु चलाया अभियान
छतीसगढ़/कवर्धा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की जूनियर रेडक्रास सोसायटी के स्वयंसेवकों ने “सायकल रैली ” निकालकर पारा खण्डसरा-बिसनपुरा जैसे आसपास के गांवों में जाकर ,कोरोना से बचाव के लिए,शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । जूनियर रेडक्रास सोसायटी-दशरंगपुर के प्रभारी हेमधर साहू ने ग्रामवासियों को ” वैक्सिन सेंटर जायेंगे,कोरोना का टीका लगवायेंगे ” नारे से ग्रामवासियों को बताया कि,वैक्सिनेशन के इस राष्ट्रीय अभियान में हम सब की भागीदारी आवश्यक है । प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि- राष्ट्र ,समाज व गांव ,व स्वयं तथा परिवार को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाने के ,18 वर्ष के ऊपर आयु के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सिन लगाना अनिवार्य है। स्वयंसेवक नरेन्द्र चंद्राकर नितेश साहू,कोमल साहू,कमलेश साहू,देवप्रसाद,देवेन्द्र कुमार श्रीवास, गंगा साहू ,यशोदा ,सुकृति,संजना,
दामिनी इत्यादि ने डोर-टू-डोर जाकर वैक्सिन लगवाने के लिए “सर्वे कार्य ” भी जारी रखे हुए हैं।