कांकेर के नरहपुर नगर पंचायत चुनाव शांती पूर्ण सपन्न व कुल 87.6 प्रतिशत बम्बर मतदान
नरहरपुर की मतदान केन्द्र क्रं. 10 में मतदान करने पहॅुचे एक महिला को कोरोना होने से खलबली मचा
तत्काल कोविड टीम वाहन के साथ पहॅुचकर पीडिता को कोविड सेंटर कांकेर भर्ती की
केशकाल (के शशिधरण)। दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को राज्य के विभिन्न क्षेत्र के नगर पालिका नगर निगम व नगर पंचायत का चुनाव संपन्न हुआ है, इस चुनाव मे मुख्य मुकाबला राज्य के सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस व विपक्षी भाजपा के साथ अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के बीच में चुनाव में अपना भाग्य अजमाने उतरे है, इन पार्टियों में भाजपा से 15, कांग्रेस से 15 व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 6 व अन्य 7 उम्मीदवारों के साथ कुल 43 उम्मीदवार है। उन सभी का भाग्य मतपेटियो में बंद हुआ है, मतदान के बाद सभी मतपेटियॉ सुरक्षित जिला निर्वाचन कार्यालयों में बंद हो चुका है, कांकेर जिला अंतर्गत नगर पंचायत भानुप्रतापपुर वार्ड क्रं. 09 का उपचुनाव व नरहरपुर नगर पंचायत में दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को संपन्न हुआ है। इन नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रं. 09 का उपचुनाव में 87 प्रतिशत मतदान हुआ यहां कुल मतदाता संख्या 313 कुल है, जिसमें 283 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया इसमें 126 पुरूष व 157 महिला मतदाताओं ने वोट डाला। मतदान दिन यहां कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीठ से कांग्रेस के एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल होने के साथ भानुप्रतापपुर से बाहर रिफर किये जाने का जानकारी विश्वस्त सूत्रों से हुआ उप चुनाव में मतदान करीब 87 प्रतिशत से ज्यादा होने की जानकारी है। इसी प्रकार कांकेर के नरहरपुर के नगर पंचायत चुनाव भी 20 दिसम्बर 2021 को शांती पूर्वक संपन्न हुआ है, यहां 15 वार्डाें में विभाजित नगर पंचायत नरहरपुर में मतदाताओं के संख्या 3146 है, जिसमें से कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1639 तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 1506 में 15 वार्डाें में सबसे अधिक मतदाता वार्ड क्रं. 12 मंे मंडीपारा में कुल मतदाताओं के संख्या 361 है, सबसे कम मतदाता वार्ड क्रं. 08 श्यामा वार्ड में मात्र 71 मतदान है, यहां कुल प्रत्याशियों की संख्या 43 रहे जिसमें चुनाव मैदान में कांग्रेस के 15 व भाजपा के 15 साथ में क्षेत्रीय पार्टी गोडवाना गणतंत्र पार्टी के 6 प्रत्याशी तथा अन्य विभिन्न वार्डों के निर्दलीय प्रत्याशी कुल 7 मिलाकर कुल 43 प्रत्याशियों का फैसला मत पेटियों में बंद है। एवं आगामी 23 दिसम्बर 2021 को प्रत्याशी का भाग्य का फैसला होगा। जिसमें फैसला आने के उपरांत जनता जर्नादन को पता चलेगा स्थानीय इकाई चुनाव में किसका सर अध्यक्ष का ताज पहनेगा कौनसा पार्टी का अध्यक्ष काबिज होगा लेकिन चुनाव पश्चात् यहां सर्वाधिक मतदान होने के चलते सत्ता पार्टी कांग्रेस व विपक्ष भाजपा नेताओं द्वारा अपने अपने सत्ता काबिज होने का दावा किया जा रहा है, नरहरपुर में कुल मतदान 87.6 प्रतिशत होने के साथ यहां कांग्रेस व भाजपा के बीच कडी टक्कर होने के साथ सर्वाधिक मतदान होने पर यहां कांग्रेस की कब्जा व जीत होने का दावा कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा है। वार्ड क्रं. 10 जवाहर वार्ड में मतदान दिन मतदान करने पहॅुचे एक महिला को कोरोना पाजिटिव की खबर में मतदान केन्द्र व संपूर्ण नरहरपुर चुनाव प्रक्रिया में पहॅुचे अधिकारी कर्मचारी एवं मतदाताओं में कुछ समय के लिए खल बली मच गया था किन्तु कोरोना पीडित महिला की जानकारी पहले से ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को होने पर कोविड सेंटर जिला मुख्यालय कांकेर से कोविड सेंटर से स्टॉफ व वाहन लेकर चुनाव स्थल वार्ड क्रं. 10 में पहॅुचकर पीडित उसे महिला को लेकर जिला कोविड सेंटर लाकर भर्ती किये जाने की जानकरी है।
कांग्रेस के संतराम नेताम विधायक केशकाल नरहरपुर में अपना प्रचार प्रसार कमान संभालते हुये
नरहरपुर नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपना कब्जा करने व जीत हासिल करने के लिये पार्टी ने संतराम नेताम विधायक केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण को अपनो जिम्मेदारी देने के साथ संतराम नेताम नरहरपुर में अपना डेरा डालकर प्रत्येक वार्ड एवं डोर टू डोर जनसंपर्क कर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ओर मतदाताओं को अपने पक्ष वोट डालने हेतु भरपूर मेहनत व प्रयास किया गया।
संतराम नेताम ने स्वयं रसोइया का कार्यभार संभाले थे, नरहरपुर के ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संतराम नेताम ने स्वयं इनका साथ में रोज अन्य साथियों के लिये रसोयॉ में सब्जी काटने व खाना पकाने में जूडकर अपने एवं अपने साथियों के लिए खाना बनाकर स्वयं व साथ में समय पर नरहरपुर के प्रत्येक वार्डों में जाकर नुकड सभा के साथ कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार की साथ ही वार्डाें के प्रत्येक घर-घर जाकर यहां के मतदाताओं से भेंटकर धुवा धार चुनाव प्रचार की।
नरहरपुर नगर पंचायत में पहले भाजपा का कब्जा रहा यह सीट पर पुनः कब्जा अपना बरकरार रखने भाजपा कार्यकर्तागण खुब मेहनत कर चुनाव में टक्कर कांग्रेसियों को दी नरहरपुर के कुल वार्ड 15 तथा 15 भाजपा प्रत्याशी तथा कांग्रेस की 15 के अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से 6 प्रत्येक तथा विभिन्न वार्डाें में निर्देलीय प्रत्याशी कुल 2 जोडकर यहां कुल 43 प्रत्याशी के भाग्य मत पेटिया में बंद हो गया है। अब कुल 43 प्रत्याशियों का भाग्य की ताला दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को मतगणना दिन खुलेगा
मतगणना उपरांत जो परिणाम सामने आयेगा उस पर यह चुनाव संग्राम पर्व पर किसका जीत होगा। कौन स्थानीय सरकार बनेगा व किनका सिर पर अध्यक्ष का ताज होगा यह फैसला चुनाव परिणाम आने पर जनता को पता चलेगा चुनाव संपन्न होने के बाद भा.ज.पा. कांग्रेस नेताओं के बीच अपने मतदान केन्द्रो में जो वोट पडे उस पर अपना गुणा भाग आकलन करने में जूट गये है।