Uncategorized

*सहसपुर में ग्रामीणों द्वारा मवेशियों पर लगे खुर बीमारियों को दूर करने के लिए ग्रामवासी त्योहार मनाया और गौठान में हवन पूजन शांति कराया*

बेमेतरा:- नगर पंचायत देवकर से निकटवर्ती ग्राम सहसपुर में गौ वंश के साथ बैल, बछड़े आदि ग्राम के मवेशियों के पैर में खुर की बीमारी होने पर ग्रामीणों द्वारा मवेशियों पर आये हुए बीमारी के लिए गांव में त्यौहार का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्राम के गौठान स्थल में भी हवन पूजन कर शांति कराया गया। जिसमें समस्त ग्राम वासियो की सहयोगी व योगदान रहा। वही उपस्थित हो कर इस त्यौहार का आनंद लिया गया। साथ ही ग्राम के मवेशियों के लिए विनती किये की जल्द ही इस खुर की बीमारी दूर हो और सभी मवेशी ठीक होने की कामनाएं किया

Related Articles

Back to top button