खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। बजरंगदल बोड़ला के कार्यकर्ताओं ने किया गरीब परिवार को आर्थिक सहयोग।

सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा: बोड़ला नगर के वार्ड क्रमांक 1 निवासी बलदाऊ निर्मलकर के माता जी स्वार्गीय कोदन बाई निर्मलकर के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंच कर आर्थिक सहयोग प्रदान किया साथ ही हर तरह की सहयोग करने की बात किया सभी बजरंगी भाईयो ने संकल्प लिया इसी तरह समाज के बीच हम निरंतर कार्य करते रहेंगे

सहयोग करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता संदीप गुप्ता,गोपाल गंधर्व,जय प्रकाश यादव, नेतराम यादव,छत्रपाल वर्मा,अजय श्रीवास,दुर्गेश पटेल,अजय पटेल,पप्पू साहू,अशोक दास,विष्णु यादव सहित बजरंगदल के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button