Uncategorized

*देवकर में निर्माणाधीन पुल के इर्द गिर्द वाहनों के जमावड़े से चरमराई स्टेट हाइवे की यातायात व्यवस्था, मुनादी के बाद लोगों की नज़र आ रही लापरवाही*

बेमेतरा:- ज़िले के दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे पर स्थित नगर पँचायत देवकर में सुरही नदी पर विगत सालभर से पुल निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वही पुल निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर अव्यवस्था एवं असुविधा की स्थिति इन दिनों आमबात बन गयी है। जिसके चलते दुर्ग-बेमेतरा स्टेट हाइवे के राहगीरों एवं मुसाफिरों को काफी जद्दोजहद कर पुल के समीप वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ता है, जो देवकर नगर क्षेत्र के लिए काफी गम्भीर समस्या बन गयी है। बताया जा रहा है कि रोजाना वैकल्पिक सड़क के इर्द गिर्द वाहनों के खड़ा करने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो जाती है, जिससे काफी मशक्कत के बाद राहगीर आवागमन कर पा रहे है।जबकि देवकर के स्थानीय नगरीय प्रशासन द्वारा बकायदा इस सम्बन्द्ग मे मुनादी भी करा दी गयी है, कि निर्माण कार्य के दौरान वैकल्पिक सड़क पर दोनों ओर किसी भी प्रकार से वाहनों को खड़ा न करे क्योंकि इससे आम मुसाफिरों को परेशानी होती है,बावजूद इसके जिम्मेदार होकर भी मौन साधकर खुलेआम वाहनों को आड़ा-तिरछा रखकर सड़क की व्यवस्था एवं सुविधा को बिगाड़ रहे है। इस सम्बंध में नगर के समाजसेवी प्रमुख एहशान शेख ने बताया कि पुल के किनारे शासकीय व्यवसायिक परिसर बना हुआ है, जहाँ पर रोजाना सैकड़ो लोगो का आनाजाना बना रहता है, जिन्हें लगातार सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर मना किया जाता है, इसके बावजूद लोगों में जागरूकता की कमी के कारण वाहनों को रखकर सड़क व्यस्त को बाधित कर रहे है, जो वाकई में उचित नही है।

Related Articles

Back to top button