*दस लाख रुपये के सायबर लूट का पर्दाफाश, दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने लौटाई प्रार्थी की राशि, बेमेतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*बेमेतरा:-* सिटी कोतवाली पुलिस को एक साइबर लूट व ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमे सिटी कोतवाली की पुलिस ने अपनी सक्रियता एवं सूझबूझ से साइबर क्राइम के वारदात छह महीने के अंदर आरोपियों को पकड़कर पीड़ित की रकम की वापसी करा दी है। जानकारी के मुताबिक विगत चार महीने पूर्व 22 जुलाई 2021 को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ही कठिया निवासी 39 वर्षीय प्रार्थी अजय कुमार साहू ने एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्ति मोबाईल धारक द्वारा शेयर बाजार में अधिक लाभ दिलाने का लालच देकर किस्तो में कुल 10,00000/- लाख रूपये (दस लाख रूपये) खाते में ऑनलाईन ट्रान्सफर करवाकर ठगी कर लेने की रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 500/21 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसमे विवेचना के दौरान थाना बेमेतरा एवं सायबर सेल बेमेतरा टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम कठिया निवासी पीड़ित अजय कुमार साहू की शिकायत को भारत सरकार द्वारा संचालित एनसीसीआरपी पोर्टल में दर्ज किया गया तथा आरोपी द्वारा पैसा लिये गये खाते में तत्काल सम्पर्क कर 674000/- रूपये का होल्ड करवाया गया। जिसमे प्रकरण में विगत 4 दिसम्बर 2021 को एक आरोपी नैयन सिंह ऊर्फ राजेश पिता प्रहलाद जी उम्र 25 साल साकिन सिपोर थाना वार्ड नगर जिला मयसाना (गुजरात) का है।जबकि दूसरा 40 वर्षिय आरोपी दिलीप सिंह पिता मांगा साकिन कहीपुर थाना वार्ड नगर जिला मयसाना (गुजरात) का ही है।इन दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया तथा आरोपी ने प्रार्थी को ठगी रकम कुल 10,00000/- रूपये (दस लाख रूपये) शतप्रतिशत वापस करवाया गया।
*कार्यवाही में रही इनकी भूमिका व योगदान*
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सायबर सेल बेमेतरा प्रभारी प्र. आर. मोहित चेलक, आरक्षक पंचराम घोरबंधे एवं अन्य स्टाफ शामिल थे।
*बेमेतरा पुलिस की अपील:-* दरअसल किसी अनजान व्यक्ति द्वारा आपका व्यक्तिगत जानकारी मांगे जाने पर उसे न दे अन्यथा आप फ्राड के शिकार हो सकते है। यदि आप ऑलाइन बैंकिग फ्राड, ऑलाइन ज्वाब फ्राड, महिलाओं एवं बच्चो से संबंधित सायबर फ्राड, सोशल मीडिया संबंधित अपराध, हैकिंग इत्यादि जैसे समस्त सायबर अपराध का शिकार होने पर नजदीकी पुलिस थाना या सायबर सेल से तत्काल सम्पर्क करे अथवा आप https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते है तथा सायबर फायनेंशियल क्राईम हेल्प लाईन नम्बर 155260 पर काँल कर सहायता प्राप्त कर सकते है।