छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वोटरों को शराब और पांपलेट बांटता पकड़ाया छात्र.पालक संघ का प्रदेश अध्यक्ष

भिलाई। वोटरों को शराब और पांपलेट बांटते छात्र.पालक संघ का प्रदेश अध्यक्ष नजरूल खान को पुलिस ने पकड़कर उनके पास से 24 हजार 560 रूपये कीमती अंग्रेजी शराब, पाम्पलेट और 20 हजार कीमती वाहन जब्त की है। पुलिस ने नजरूल खान के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) व निर्वाचन की धारा 14 क लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951क की धारा 127 क के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनपर कार्यवाही की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी थी कि वार्ड.7 अयप्पा नगर में निजी स्कूल के पास बिना नमंबर के दोपहिया वाहन से एक व्यक्ति मतदाताओं को बांटने के लिए अंग्रेजी शराब, पॉम्पलेट व थैले में कुछ रखा हुआ है। उसके बाद पुलिस ने हुलिए के आधार पर पेट्रोलिंग पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।

आरोपी को साथ ले जाकर वाहन की तलाशी ली गईए जिसमें गाड़ी से 24560 रुपए की अंग्रेजी शराब व पॉम्पलेट और 40 हजार कीमत का वाहन जब्त किया गया। बताया गया की आरोपी छात्र.पालक संघ का प्रदेश अध्यक्ष है। कार्रवाई में उप निरीक्षक लब्रेश गंगेश सहित स्टाफ व पेट्रोलिंग पुलिस शामिल रहा।

Related Articles

Back to top button