कालीबाड़ी में लगे नि:शुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का लाभ उठाया लोगों ने जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में जो प्रसन्नता होती है वह ईश्वर का मूल्य उपहार हैै-डॉ. मोहंती
भिलाईनगर काली बाड़ी समिति और राजनांदगांव/इंडियन चर्च ट्रस्टी चर्च ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. एस.एस. मोहन्ती, कार्यक्रम के अध्यक्ष रेव्ह. डॉ. ई. मिल्टनलाल विशेष अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल, अमलेन्दु हाजरा राष्ट्रीय सदस्य, लायन प्रमोद बागड़ी पूर्व रिजन चेयरमेन, विमलेश कोचर के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. मोहन्ती ने शिविर के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में जो प्रसन्नता होती है वह ईश्वर का अमूल्य उपहार होता है जिसकी तुलना रूपये पैसे से नही हो सकती। सभा गृह में उपस्थित जनसमुदाय को यह भी बतलाया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अगर उक्त संस्था की शिफारिश पर इलाज के लिये अस्पताल में आता है तो उसे रियायत के साथ नि:शुल्क उपचार भी प्रदान किया जावेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. लाल ने उक्त शिविर के आयोजन को भारत के इतिहास में प्रथम सफल शिविर बताते हुए कहा कि इसाई समुदाय एवं अन्य धार्मिक समुदाय के व्यक्तियों ने उक्त शिविर में भाग लिया जो भारतीय संविधान की मंशा को पूर्ण करता है। इसके लिये आयोजक गण बधाई के पात्र है इस अवसर पर सफल आयोजन के लिये अमलेन्दु हाजरा, मोहम्मद रोशन एव एस एम सी हॉस्पिटल के सेवा कार्यो की सराहना की और उपस्थित जनसमुदाय को क्रिसमस व नये वर्ष की अग्रिम बधाई दी।
विशेष अतिथि
कोचर ने कहा कि इस प्रकार के शिविर के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति तक सहज और सरल रूप से पहुंचकर जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिये एक सफल प्रयास है। आयोजन के लिये बधाई दी। और कहा कि आने वाले समय में सभी समाज प्रमुखों को पीडि़त मानवता की सेवा के लिये आगे आना पड़ेगा। लायन प्रमोद बागड़ी ने शिविर के आयोजन के लिये आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुये कहा कि वास्तव में इस प्रकार के शिविर के माध्यम से समाज के साधन विहिन, निर्धन जरूरतमंद लोगों की सेवा करते है और समाज के जरूरत मंद लोग हमारी ओर अपेक्षा की दृष्टि और विश्वास रखते है। जिसका हमें सम्मान करना चाहिए।
अमलेन्दु हाजरा ने शिविर की सफलता को रेंखाकित करते हुए बताया कि विभिन्न समुदाय के 109 लोगों ने उक्त शिविर में भाग लेकर अपना नि:शुल्क बी.पी., शुगर, इ.सी.जी.का जांच करवाया और विशेषज्ञ डाक्टर से चिकित्सा परामर्श प्राप्प्त किया।
उपस्थित अतिथियों को इस अवसर पर सम्मान करते हुये स्मृति चिन्ह भी दिये गये। कार्यक्रम के अंत में पास्टर राकेश प्रकाश ने आभार व्यक्त करते हुए आयोजन के लिये विशेष रूप से श्री अमलेन्दु हाजरा एवं मो. रोशन श्री अजय सिन्हा,
अजय मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके प्रयास से शिविर सफल हुआ। शिविर में 109 लोगों ने नि:शुल्क पंजीयन केे साथ अपना बी.पी. शुगर इ.सी.जी. का नि:शुल्क जांच करवाया।
उक्त अवसर पर
बिन्दू लाल संजय दत्ता, विशप मोजेश, लारेन्स, अनुपम प्रकाश, वीरेन्द्र प्रकाश, अजय मिश्रा, अरविन्द सिंह, आनंद वर्गिस, अजय सिन्हा, सुभाष देवदास, डॉ. प्रेम शंकर रेड्डी सहित अन्य गणमान्य नागरिक व एस एम सी हॉस्पिटल स्टाप के लोग उपस्थित रहें। उक्त जानकारी चर्च आफ इंडिया के स्थानीय संवाददाता राजकुमार दास के द्वारा दी गयी।