Uncategorized
*साजा थाना में प्रभारी ने ली ग्राम कोटवारो की बैठक*

*बेमेतरा/साजा:-* थाना साजा में विगत 17 दिसम्बर को प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह के द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटवारों का बैठक लिया गया। जिसमें गांवो में बाहरी लोगों की आवाजाही, असामाजिक तत्वों व अवैध कारोबारी में लिप्त लोगो एवं सोना-चांदी चमकाने के नाम पर ठगी करने वालो पर कड़ी नजर रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया। साथ ही कोटवारों को आपसी तालमेल व समन्वय स्थापित करने व बेहतर तरीके से सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने की बात कही गई।उक्त बैठक के दौरान थाना साजा स्टाफ व थाना साजा क्षेत्रांतर्गत के ग्राम कोटवार उपस्थित रहे