छत्तीसगढ़

जिला परिवहन कार्यालय में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को  जिला परिवहन कार्यालय में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को  Learning license camp organized in District Transport Office on 22 December

जिला परिवहन कार्यालय में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 22 दिसंबर को

कवर्धा, 20 दिसम्बर 2021। जिला परिवहन कार्यालय में लर्निंग लायसेंस के लिए शिविर का आयोजन 22 दिसंबर 2021 बुधवार को सबेरे 10ः30 बजे से शाम 5ः30 तक किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री एम.एल. साहू ने बताया कि लर्निंग लायसेंस बनवाने के लिए इच्छुक आवेदक समय पर उपस्थित होकर अपना लर्निंग लायसेंस बनवा सकते है। लर्निंग लायसेंस का आवेदन लोक सेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर के माध्यम से भरा जाएगा। लर्निंग लायसेंस के लिए दस्तावेज पता प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड एवं जन्मतिथि के लिये जन्म प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, मार्कशीट (जिसमें जन्मतिथि अंकिंत हो) एवं निर्धारित शुल्क, मोटर सायकल के लिये 205.60 रूपए एवं मोटर सायकल व कार के लिये 355.60 रूपए देय होगा। लोकसेवा केंद्र व च्वाईस सेंटर का शुल्क अतिरिक्त देय होगा।

Related Articles

Back to top button