भू माफिया शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहा हैं, पटवारी संरक्षण दे रहा है, वार्ड वासी आंदोलन को विवश।

भू माफिया शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहा हैं, पटवारी संरक्षण दे रहा है, वार्ड वासी आंदोलन को विवश।
जगदलपुर – शहर के महाराणा प्रताप वार्ड (47) के शासकीय भूमि पर पूर्व पार्षद संतोष गौर के द्वारा कब्जा किया गया है. पटवारी जान कर भी अनजान हैं, यह एक प्रकार से भू माफियाओं को संरक्षण देनी जैसा है। वार्ड वासियों के कई शिकायतों के बावजूद भी शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले के विरुद कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।
दर्जनों शिकायत के बाद भी शासकीय भूमि पर बेधड़क कब्जा किया जा रहा है और पटवारी एवं जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुई हैं।
शासन ने जनता की सेवा के लिए समस्या को निराकरण करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी एवं पटवारी को पदस्थ किया है परंतु इनके द्वारा रिश्वतखोरी कर शासकीय भूमि पर भू माफिया को संगठन देने का घिनौना कृत किया जा रहा है।
जी हां महाराणा प्रताप वार्ड 47 की जो लोकमान्य तिलक वार्ड के पूर्व पार्षद संतोष गौर के द्वारा लगभग एक एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा कर घर व बाउंड्री बना लिया गया है। वार्ड में शासकीय भूमि के कमी के वजह से राशन दुकान, सामुदायिक भवन, अन्य कार्यों हेतु जमीन उपलब्ध नहीं हैं। जिस वजह से वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे वार्डवासियों ने तहसीदार व जिम्मेदार अधिकारी यो को दिनांक 11-08-21 को पत्र दे कर सूचना दिया गया था पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसे नाराज वॉर्ड वासि तहसील आफिस का घेराव कर आंदोलन में जाने की बात कह रहे हैं।