छत्तीसगढ़

बाबा गुरु घासीदास जयंती के मौके पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर एवं छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी, लोगों की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद On the occasion of Baba Guru Ghasidas Jayanti, Pandaria MLA Mamta Chandrakar and Chhattisgarh Backward Classes Commission member Mahesh Chandravanshi sought blessings for the prosperity of the people.

*बाबा गुरु घासीदास जयंती के मौके पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर एवं छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी, लोगों की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद*

कुंडा/छतीसगढ़

नगर पंचायत पांडातराई में सतनामी समाज एवं समिति द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यअतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य दिनेश कोसरिया
बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती समारोह मै जैतखाम में पूजा-अर्चना की
इस अवसर पर चंद्रवंशी जी ने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी का जब जन्म हुआ उस समय समाज में कुरीतियां, अंधविश्वास, अस्पृश्यता व्याप्त थी। गुरू घासीदास जी ने सत्य अहिंसा, मनखे-मनखे एक समान, अंधविश्वास, आडम्बर से दूर रहने, नशा पान नहीं करने का उपदेश दिया,ऊंच-नीच के भेद भाव मिटाने के लिए बाबा गुरूघासीदास जी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया, उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है दया करूणा, सत्य मार्ग पर चलने, नारी सम्मान एवं पशुओं से प्रेम करने कहा सतनाम के रास्ते पर चलने से जीवन में कामयाबी मिलती है। गुरू घासीदास बाबा ने तात्कालीन समय में जब मानव-मानव में असमानता की भावना थी, उस समय ‘मनखे-मनखे एके बरोबर’ की भावना को ंजन-जन तक पहुंचाने का काम किया गुरू घासीदास जी के संदेशों को दूर-दूर तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। इस अवसर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता गौतम शर्मा भी शम तिवारी अमन पटवा संतोष चंद्रवंशी संतोष गोयल देवेंद्र त्रिलोचन सलूजा चुन्नीलाल तिवारी शिव गुप्ता अशोक फिरोज खान जुगल पांडे अजय गुप्ता चंद्रवंशी संतोष चंद्राकर मोचन चंद्रवंशी अतुल सहित पार्षद नगरवासी एवं समाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button