छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लौह नगरी राजहरा में हुआ रफ़ी नाईट व किशोर की यादें का आयोजन

दल्ली राजहरा l  सुर सम्राट मोहम्मद रफी की याद में रफी की यादें व किशोर कुमार की जयंती के उपलक्ष में किशोर कुमार की यादें  एक संगीत संध्या का आयोजन किया गया, नगर के ओपन एयर थियेटर में 4 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालोद जिला एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते थे, अध्यक्षता नगर निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने की वही विशेष अतिथि के रूप में ज्योति अस्पताल संचालक डॉक्टर ए के ठाकुर, यूथ पावर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शिबू नायर, नगर पालिका उपाध्यक्ष रुखसाना बेगम सहित अन्य उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना कर की गई, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एडिशनल एसपी बालोद डीआर पोते ने संबोधन करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन बहुत ही यादगार है, इस तरह के आयोजन महान सुर सम्राट मोहम्मद रफी व किशोर कुमार की यादें कार्यक्रमों के माध्यम से हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं उन्होंने इस अवसर पर  मोहम्मद रफी  को श्रद्धांजलि देते हुए गीत “यूं ही तुम मुझसे बात करती हो या कोई प्यार का इरादा है” गाकर समां बांधा इसी तरह किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए उनका गीत “चेहरा है या चांद खिला है” गाकर महफिल में तालियां बटोरी ! कार्यक्रम में दीपक सोना ने “चाहूंगा मै तुझे सांझ सबेरे” व कोई जब राह ना पाये मेरे संग आये”  गीत गाकर रफी साहब को याद किया वही रामा रेड्डी ने “क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा” गीत गाकर रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की भिलाई से आये जानकी रमैया ने “ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे” गीत गाकर समां बाँधा इसी तरह भिलाई से आए हुए रूडी स्टे ने “आज पुरानी राहों पर कोई मुझे आवाज़ ना दे” गीत गाया, संदीप वाघमारे व रशीदा बेगम ने “आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर” गीत गाकर समां बाँधा, वही आकाश जैन ने “तुमने किसी की जान को जाते हुए देखा है व किशोर कुमार का गीत इक रास्ता है जिंदगी जो थम गए तो कुछ नहीं गीत गाकर दोनों गायकों को याद किया इसी तरह गोविंद कुट्टी पणीकर व के एल चोपड़े ने भी गीत गाकर रफ़ी साहब को श्रधांजलि अर्पित की, कार्यक्रम का संचालन रशीदा बेगम ने किया आभार प्रदर्शन रामा रेड्डी ने किया इस अवसर पर अनेक संगीत प्रेमी श्रोता गण उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button